बस्सी (जयपुर). राजधानी के बस्सी क्षेत्र से डीजल चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि ये गैंग पिछले कई महीनों से हाईवे पर लोडिंग ट्रक से रात में डीजल चोरी कर फरार हो जाता था. इस पर आईपीएस अभिजीत सिंह के निर्देशन में बस्सी एसएचओ सोहनलाल और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है.
पढ़ें: जयपुर: बुजुर्ग को अर्धनग्न कर मारपीट करने के मामले में 4 बदमाश गिरफ्तार
पकड़े गए अपराधियों में एक मोहम्मद रफीक (उम्र-42 साल) और दूसरा अंसार खान (निवासी-लालघाटी, मध्य प्रदेश) है. बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी कुशीद नाम के युवक की तहरीर पर हुृई है. उसने बस्सी थाना पुलिस से शिकायत करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी गाड़ी से कुछ लोगों ने डीजल चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने जांच कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही सबूत के तौर पर चोरी किया गया डीजल भी जब्त कर लिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें: सीकर: नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, कई महीने से था फरार
चोरी करने का तरीका
आरोपियों ने लोडिंग पिकअप में लकड़ी से 2 पार्ट बनाते थे. ऊपर वाले पार्ट में सब्जी की खाली केरट रखते थे, वहीं नीचे वाले पार्ट में डीजल के केन रखते थे. हाईवे पर खड़ी गाड़ियों के पास लोडिंग पिकअप को खड़ी कर देते थे. इसके बाद एक व्यक्ति पाइप निकालकर ट्रक के डीजल टैंक से पाइप की नली को पिकअप के दूसरे पार्ट में बैठे व्यक्ति को दे देते थे. ट्रक से पूरा तेल निकाल लिया जाता था. इसके बाद चोर तत्काल वहां से फरार हो जाते थे.