ETV Bharat / state

Gang Leader arrested: जयपुर से ट्रक चोरी कर मेवात में बेचने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, टोल पर की फायरिंग - stolen truck seized by police

जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने बुधवार को हरियाणा के एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार (Truck theft gang leader arrested) किया जो शहर में ट्रक चोरी कर उसे मेवात क्षेत्र में बेहद कम दामों में बेचता है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में दो दर्जन से ज्यादा मामले पहले से दर्ज हैं.

Truck theft gang leader arrested by Jaipur police
Gang Leader arrested: जयपुर से ट्रक चोरी कर मेवात में बेचने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, टोल पर की फायरिंग
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 11:06 PM IST

जयपुर. राजधानी की हरमाड़ा थाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहर से ट्रक चोरी कर मेवात में औने-पौने दामों में बेचकर अपने शौक पूरे करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आया आरोपी गिरोह का सरगना भी है, जिसके खिलाफ संगीन धाराओं में विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने सरगना के कब्जे से चोरी गया एक ट्रक भी बरामद किया है.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया गिरोह का सरगना जैद उर्फ जावेद उर्फ लकोरी (34) हरियाणा के नूंह का रहने वाला है. आरोपी जयपुर से ट्रकों की चोरी कर मेवात ले जाकर बेच देता है. इससे मिले रुपयों से अपने शौक पूरे करता है. आरोपी से चोरी किया गया एक ट्रक भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार आदि के करीब दो दर्जन प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी ने जयपुर से एक दर्जन से अधिक ट्रक चोरी कर ले जाना कबूल किया है.

पढ़ें: जयपुर: ट्रक चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी हुआ ट्रक भी बरामद

एडिशनल डीसीपी रामसिंह ने बताया कि अचानक बढ़ी ट्रक चोरी की घटनाओं को लेकर एक विशेष टीम गठित कर मेवात रवाना की गई. टीम ने मेवात क्षेत्र में रहकर महत्वपूर्ण जानकारियां जुटा कर वाहन चोरों व लूट के अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी. इसके अलावा वाहन चोरी के बाद में उपयोग में लिए जाने वाले रास्तों को चिन्हित कर जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख कर सभी टोलो व नाकों पर नाकाबंदी करवाई गई. टोल प्लाजा बहला जिला अलवर में टोल कर्मियों ने एक ट्रक को रोका, तो आरोपियों ने टोल कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी. सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची तो दो आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन सरगना जैद उर्फ जावेद उर्फ लकोरी को गिरफ्तार कर लिया गया.

जयपुर. राजधानी की हरमाड़ा थाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहर से ट्रक चोरी कर मेवात में औने-पौने दामों में बेचकर अपने शौक पूरे करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आया आरोपी गिरोह का सरगना भी है, जिसके खिलाफ संगीन धाराओं में विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने सरगना के कब्जे से चोरी गया एक ट्रक भी बरामद किया है.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया गिरोह का सरगना जैद उर्फ जावेद उर्फ लकोरी (34) हरियाणा के नूंह का रहने वाला है. आरोपी जयपुर से ट्रकों की चोरी कर मेवात ले जाकर बेच देता है. इससे मिले रुपयों से अपने शौक पूरे करता है. आरोपी से चोरी किया गया एक ट्रक भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार आदि के करीब दो दर्जन प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी ने जयपुर से एक दर्जन से अधिक ट्रक चोरी कर ले जाना कबूल किया है.

पढ़ें: जयपुर: ट्रक चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी हुआ ट्रक भी बरामद

एडिशनल डीसीपी रामसिंह ने बताया कि अचानक बढ़ी ट्रक चोरी की घटनाओं को लेकर एक विशेष टीम गठित कर मेवात रवाना की गई. टीम ने मेवात क्षेत्र में रहकर महत्वपूर्ण जानकारियां जुटा कर वाहन चोरों व लूट के अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी. इसके अलावा वाहन चोरी के बाद में उपयोग में लिए जाने वाले रास्तों को चिन्हित कर जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख कर सभी टोलो व नाकों पर नाकाबंदी करवाई गई. टोल प्लाजा बहला जिला अलवर में टोल कर्मियों ने एक ट्रक को रोका, तो आरोपियों ने टोल कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी. सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची तो दो आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन सरगना जैद उर्फ जावेद उर्फ लकोरी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.