जयपुर. राजधानी के चौमूं थाना इलाके में मंगलवार सुबह चारे से भरे ट्रक और कार में टक्कर (Truck Collided with Car in Jaipur) हो गई. हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. वहीं हादसे के बाद से फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
चौमूं थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 4 बजे चारे से ओवरलोड एक ट्रक रॉन्ग साइड में चल रहा था. इस दौरान ट्रक ने सामने से आ रही लग्जरी कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार में सवार सीकर के खंडेला निवासी शुभकरण और महेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आरोपी चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.
पढ़ें. Ajmer Road Accident: रोड क्रॉस करते वक्त 3 को ट्रक ने कुचला, तीनों की मौत
पुलिस ने बताया कि जयपुर-सीकर हाइवे पर वीर हनुमान मार्ग के नजदीक यह हादसा (Road Accident on Jaipur Sikar Highway) हुआ है. हादसे की सूचना पर तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार को गैस कटर से काट कर दोनों शवों को बाहर निकाला गया. शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है. पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर आरोपी चालक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.