कोटपूतली (जयपुर). मंगलवार को नेशनल हाईवे नंबर 8 पर राजस्थान रोडवेज की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा हाईवे की दिल्ली-जयपुर लेन पर मलपुरा गांव के पास हुआ. हादसा उस वक़्त हुआ जब इस बस के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. ट्रक के अचानक ब्रेक लगा देने की वजह से रोडवेज बस अपना संतुलन खो बैठी. ब्रेक न लग पाने की वजह से बस ट्रक के पीछे से टकरा गई.
इस हादसे में बस ड्राइवर समेत बस में बैठे 3 यात्री घायल हो गए. सूचना पर पहुंची हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे में बस ड्राइवर को ज्यादा चोटें आई हैं. BDM ट्रॉमा सेंटर से ड्राइवर को जयपुर रैफर कर दिया गया है. हादसे के बाद कुछ देर तक हाईवे पर जाम भी लग गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को हाईवे की मुख्य लेन से हटाकर जाम को खुलवाया.
पढ़ें- डूंगरपुर: दो बाइकों की आपस में टक्कर, एक की मौत दो घायल
बता दें कोटपूतली में मंगलवार से 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन भी शुरू किया गया है. एक तरफ पुलिस और परिवहन विभाग जहां दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षित यातायात के लिए लोगों को जागरूक करने की कवायद में जुटा है. वहीं दुसरीं ओर हाईवे पर होने वाले हादसों को रोक पाने में सफलता नहीं मिल पा रही है.