ETV Bharat / state

Police Commemoration Day 2023 : जयपुर में शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि, जानिए क्यों 21 अक्टूबर को मनाया जाता है पुलिस शहीद दिवस

पुलिस शहीद दिवस के मौके पर शनिवार को डीजीपी समेत तमाम पुलिस अधिकारियों ने सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को नमन किया. साथ ही राजस्थान पुलिस अकादमी व पुलिस शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Police Commemoration Day 2023
Police Commemoration Day 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2023, 10:55 AM IST

जयपुर. आमजन की रक्षा और कानून व्यवस्था की पालना में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले पुलिसकर्मियों को आज पुलिस शहीद दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि दी गई. राजस्थान पुलिस अकादमी में डीजीपी उमेश मिश्रा ने बलिदानी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति श्रद्धा प्रकट की. इसके साथ ही जयपुर के पुलिस शहीद स्मारक (त्रिमूर्ति सर्किल) पर भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां डीजी (कानून-व्यवस्था) राजीव शर्मा, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित तमाम अधिकारियों ने बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को नमन किया.

राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित शहीद दिवस समारोह में डीजीपी ने देश के सभी प्रांतों, केंद्र शासित प्रदेशों व अर्द्ध सैन्य बलों के 1 सितंबर, 2022 से 31 अगस्त, 2023 तक के विभिन्न संवर्ग के शहीद अधिकारियों व कर्मचारियों के पदनाम व उनके नाम का वाचन कर उन्हें सम्मान दिया. वहीं, डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के पुलिस अधिकारी करम सिंह के नेतृत्व में 20 जवानों की पुलिस टोली हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर गश्त लगा रही थी, तभी चीन की सेना ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया. उस हमले में पुलिस के 10 जवान वीर गति को प्राप्त हो गए. उन्हीं शहीदों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है.

Police Commemoration Day 2023
राजस्थान पुलिस अकादमी में रक्तदान शिविर का आयोजन

इसे भी पढ़ें - जालोर: पुलिस शहीद दिवस पर कांस्टेबल राजेश गोदारा को दी गई श्रद्धांजलि

शोक शस्त्र के साथ सिर झुकाकर नमन : पुलिस संगठनों की परंपराओं के अनुसार डीजीपी उमेश मिश्रा, रिटायर्ड डीजी केएस बैंस, सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी सुरेंद्र सिंह, आईबी के संयुक्त निदेशक डीके शर्मा, सीबीआई के अशोक कुमार, आरपीए निदेशक पी. रामजी और जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, परेड में शामिल पुलिस अधिकारियों और जवानों ने शोक शस्त्र व सिर झुकाकर दो मिनिट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पुलिस बैंड ने लास्ट पोस्ट व रिवेली की धुन बजाई. इस दौरान तीन-तीन राउंड फायर कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

Police Commemoration Day 2023
फायर कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

300 से अधिक पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान : पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी के पार्वती हॉस्टल में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया. इसमें 300 से अधिक पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया. डीजीपी उमेश मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी रक्तदान कर पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ाया.

जयपुर. आमजन की रक्षा और कानून व्यवस्था की पालना में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले पुलिसकर्मियों को आज पुलिस शहीद दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि दी गई. राजस्थान पुलिस अकादमी में डीजीपी उमेश मिश्रा ने बलिदानी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति श्रद्धा प्रकट की. इसके साथ ही जयपुर के पुलिस शहीद स्मारक (त्रिमूर्ति सर्किल) पर भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां डीजी (कानून-व्यवस्था) राजीव शर्मा, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित तमाम अधिकारियों ने बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को नमन किया.

राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित शहीद दिवस समारोह में डीजीपी ने देश के सभी प्रांतों, केंद्र शासित प्रदेशों व अर्द्ध सैन्य बलों के 1 सितंबर, 2022 से 31 अगस्त, 2023 तक के विभिन्न संवर्ग के शहीद अधिकारियों व कर्मचारियों के पदनाम व उनके नाम का वाचन कर उन्हें सम्मान दिया. वहीं, डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के पुलिस अधिकारी करम सिंह के नेतृत्व में 20 जवानों की पुलिस टोली हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर गश्त लगा रही थी, तभी चीन की सेना ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया. उस हमले में पुलिस के 10 जवान वीर गति को प्राप्त हो गए. उन्हीं शहीदों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है.

Police Commemoration Day 2023
राजस्थान पुलिस अकादमी में रक्तदान शिविर का आयोजन

इसे भी पढ़ें - जालोर: पुलिस शहीद दिवस पर कांस्टेबल राजेश गोदारा को दी गई श्रद्धांजलि

शोक शस्त्र के साथ सिर झुकाकर नमन : पुलिस संगठनों की परंपराओं के अनुसार डीजीपी उमेश मिश्रा, रिटायर्ड डीजी केएस बैंस, सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी सुरेंद्र सिंह, आईबी के संयुक्त निदेशक डीके शर्मा, सीबीआई के अशोक कुमार, आरपीए निदेशक पी. रामजी और जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, परेड में शामिल पुलिस अधिकारियों और जवानों ने शोक शस्त्र व सिर झुकाकर दो मिनिट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पुलिस बैंड ने लास्ट पोस्ट व रिवेली की धुन बजाई. इस दौरान तीन-तीन राउंड फायर कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

Police Commemoration Day 2023
फायर कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

300 से अधिक पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान : पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी के पार्वती हॉस्टल में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया. इसमें 300 से अधिक पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया. डीजीपी उमेश मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी रक्तदान कर पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.