जयपुर. प्रदेश में आचार संहिता लगने से पहले गहलोत सरकार लगातार ब्यूरोक्रेसी में बदलाव कर रही है. सोमवार को 20 IAS और 20 IPS के ट्रांसफर के बाद एक बार फिर मंगलवार देर रात दो IAS और 9 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. इन सभी अधिकारियों को नवीन पद पर तत्काल प्रभाव से ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.
इन दो आईएएस का हुआ तबादलाः सोमवार देर रात प्रदेश की गहलोत सरकार ने 20 आईएएस के तबादले करने के बाद एक बार फिर दो IAS अधिकारियों को बदला है. इसमें कोटा जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओपी बुनकर को भंडारण निगम में एमडी के पद पर लगाया गया है. वहीं, प्रबंधन निदेश भंडारण निगम से महावीर प्रसाद मीणा को कोटा जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट लगाया गया है.
पढ़ेंः IAS officers transfer: राजस्थान में 20 IAS अधिकारियों के तबादले, 5 जिलों के कलेक्टर भी बदले
9 IPS अफसरों के तबादलेः गहलोत सरकार ने 9 IPS अफसरों के तबादले भी किए हैं. इसके तहत अमतृ कलश एडीजी, पुलिस उग्रवाद निरोधी दस्ता एवं विशेष प्रचलन समूह, अशोक कुमार राठौड़ एडीजी सतर्कता जयपुर , राजेश मीणा को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा जयपुर के पद पर लगाया गया है. वहीं, राजेश सिंह डीआईजी आयोजन आधुनिकीकरण और कल्याण जयपुर , राम मूर्ति जोशी पुलिस अधीक्षक इंटेलिजेंस जयपुर , विनीत कुमार बंसल को पुलिस अधीक्षक जीआरपी जोधपुर के पद पर लगाया है. इसी प्रकार नारायण टोगस को पुलिस अधीक्षक नागौर, हनुमान प्रसाद मीणा को पुलिस अधीक्षक फलोदी, राजेश कुमार कांवट को डीसीपी (ट्रैफिक) जोधपुर के पद पर लगाया गया है.
पढ़ेंः IPS officers Transfer: 20 IPS के तबादले, आधा दर्जन जिलों में बदले एसपी
दो दिन में 22 IAS और 29 IPS बदलेः प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में गहलोत सरकार जमीनी स्तर पर ब्यूरोक्रेसी को मजबूत करने में जुटी है. यही वजह है कि इस सप्ताह 2 दिन में 22 IAS और 29 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. संभावना जताई जा रही है कि आचार संहिता से पहले गहलोत सरकार अभी और आईएएस , आईपीएस और आरएएस अधिकारियों के तबादले कर सकती है.