जयपुर. राजस्थान पुलिस के बेड़े में बदलाव करते हुए बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक रैंक के 19 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. हालांकि, इनमें कुछ अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें कुछ समय पहले ही लगाया गया था. अब उनका एक बार फिर तबादला किया गया है.
पुलिस मुख्यालय के एडीजी (कार्मिक) संजीव कुमार नार्जारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार, बलवीर सिंह को वृत्ताधिकारी, अरनोद (प्रतापगढ़), मंगलेश चुण्डावत को उप पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व, सीआईडी सीबी, जयपुर, निसार खान को उप पुलिस अधीक्षक, कारागार विभाग, जयपुर, भवानी सिंह इन्दा को वृत्ताधिकारी, कोटा शहर- प्रथम, जुल्फिकार अली को उप पुलिस अधीक्षक, आबकारी विभाग, गोमाराम जाट को वृत्ताधिकारी, श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर), राजूराम चौधरी को वृत्ताधिकारी, पाली (ग्रामीण), सचिन शर्मा को वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ (ग्रामीण), सुदर्शन पालीवाल को वृत्ताधिकारी, गढ़ी (बांसवाड़ा), बृजेश कुमार को उप पुलिस अधीक्षक, यातायात, सवाई माधोपुर लगाया गया है.
पढ़ें: वृत्ताधिकारी के बाद अब एएसपी रैंक के 61 आरपीएस अधिकारियों के तबादले, एक महीने में दूसरी सूची जारी
इसी तरह राजीव कुमार परिहार को उप पुलिस अधीक्षक, सिविल राइट्स, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, राजेंद्र सिंह को वृत्ताधिकारी, अजीतगढ़ (नीमकाथाना), चंद्र पुरोहित को उप पुलिस अधीक्षक, यातायात, नागौर, सत्यनारायण यादव को उप पुलिस अधीक्षक, सीआईडी, एसएसबी, मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ, जयपुर, नरेंद्र दायमा को सहायक पुलिस आयुक्त, जोधपुर (पश्चिम), चांदमल को वृत्ताधिकारी, उदयपुर (पश्चिम), रूप सिंह इन्दा को वृत्ताधिकारी, दूदू, देशराज कुलदीप को वृत्ताधिकारी, कामां (डीग) और जोगेंद्र सिंह को उप पुलिस अधीक्षक, यातायात, चित्तौड़गढ़ लगाया गया है.