ETV Bharat / state

मौसम की खुमारी में नहीं करें शराब पीकर वाहन चलाने की गलती, वरना पड़ेगा इतना महंगा

राजधानी जयपुर में बिपरजॉय तूफान के असर से पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहावना है. ऐसे मौसम की खुमारी में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस सख्ती के मूड में है.

Action Against Alcohol
नहीं करें शराब पीकर वाहन चलाने की गलती
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 8:39 PM IST

जयपुर. बिपरजॉय तूफान जहां प्रदेश के कई इलाकों में आफत बना हुआ है. वहीं, राजधानी जयपुर में बिपरजॉय तूफान के असर से पिछले चार दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है. ऐसे मौसम में मौज-मस्ती के लिए घूमने वाले युवाओं का हवा से बातें करते हुए वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्ती की तैयारी कर ली है. शराब पीकर वाहन चलाने पर पांच हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान है.

डीसीपी (यातायात) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि हेल्मेट्स को लेकर रोड सेफ्टी काउन्सिल है. उसकी रिसर्च बताती है कि सड़क हादसों में बड़ी संख्या में मौतें हेलमेट नहीं पहनने की वजह से होती है. ऐसी घटनाओं और उनमें होने वाली मौतों को रोकने के लिए हमारे लगातार प्रयास चल रहे हैं. पिछले दिनों में डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर पूरे राजस्थान में बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर चेतावनी और कार्रवाई का एक अभियान चलाया था.

पढ़ें : बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का अभियान, काटे 25000 चालान

उस समय एक ही दिन में करीब 60 हजार चालान किए गए थे. अब बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों और यातायात नियमों की अवहेलना कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई कार रहे हैं. हर रोज शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक यातायात पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसके अलावा दिन में हर चौराहे पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी भी इस संबंध में विशेष ध्यान रखते हैं. सरब पीकर वाहन चलाने पर पांच हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान है.

हर साल हादसों में जान गंवाते हैं दस हजार लोग : पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि राजस्थान में हर साल सड़क हादसों में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या करीब 10 हजार है. इसका बड़ा कारण यातायात नियमों की अवहेलना, शराब पीकर गाड़ी चलाना और बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाना है. हादसों में जान गंवाने वाले लोगों में 43 फीसदी दुपहिया वाहन चालक होते हैं. उनमें भी 27 फीसदी लोगों की मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती है.

जयपुर. बिपरजॉय तूफान जहां प्रदेश के कई इलाकों में आफत बना हुआ है. वहीं, राजधानी जयपुर में बिपरजॉय तूफान के असर से पिछले चार दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है. ऐसे मौसम में मौज-मस्ती के लिए घूमने वाले युवाओं का हवा से बातें करते हुए वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्ती की तैयारी कर ली है. शराब पीकर वाहन चलाने पर पांच हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान है.

डीसीपी (यातायात) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि हेल्मेट्स को लेकर रोड सेफ्टी काउन्सिल है. उसकी रिसर्च बताती है कि सड़क हादसों में बड़ी संख्या में मौतें हेलमेट नहीं पहनने की वजह से होती है. ऐसी घटनाओं और उनमें होने वाली मौतों को रोकने के लिए हमारे लगातार प्रयास चल रहे हैं. पिछले दिनों में डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर पूरे राजस्थान में बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर चेतावनी और कार्रवाई का एक अभियान चलाया था.

पढ़ें : बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का अभियान, काटे 25000 चालान

उस समय एक ही दिन में करीब 60 हजार चालान किए गए थे. अब बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों और यातायात नियमों की अवहेलना कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई कार रहे हैं. हर रोज शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक यातायात पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसके अलावा दिन में हर चौराहे पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी भी इस संबंध में विशेष ध्यान रखते हैं. सरब पीकर वाहन चलाने पर पांच हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान है.

हर साल हादसों में जान गंवाते हैं दस हजार लोग : पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि राजस्थान में हर साल सड़क हादसों में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या करीब 10 हजार है. इसका बड़ा कारण यातायात नियमों की अवहेलना, शराब पीकर गाड़ी चलाना और बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाना है. हादसों में जान गंवाने वाले लोगों में 43 फीसदी दुपहिया वाहन चालक होते हैं. उनमें भी 27 फीसदी लोगों की मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.