ETV Bharat / state

चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन, कल से पंजीकरण करवाने वालों को 3 महीने बाद मिल सकेगा फ्री इलाज - Rajasthan hindi news

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) का तुरंत लाभ पाने के लिए आज ही रजिस्ट्रेशन करा लें. कल या उसके बाद पंजीकरण कराने पर अभ्यर्थियों को मुफ्त इलाज के लिए तीन महीने इंतजार करना होगा. एक नवंबर या बाद में पंजीकरण कराने पर 1 फरवरी 2023 से योजना का लाभ मिल सकेगा.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 10:58 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) के रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन है. ऐसे में यदि लाभार्थी आज अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो उन्हें तुरंत ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा और अंतिम तारीख के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले लाभार्थियों को 3 महीने बाद फ्री इलाज की सुविधा मिल पाएगी.

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने की (last day for registration of Chiranjeevi Scheme) आज आखिरी तारीख है. हालांकि आगे भी रजिस्ट्रेशन से जुड़ी प्रक्रिया चालू रहेगी लेकिन 1 नवम्बर से या इसके बाद पंजीकरण करवाने वाले परिवारों को तीन महीने बाद यानी 1 फरवरी 2023 से योजना का लाभ मिल सकेगा. निःशुल्क इलाज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आज रात 12 बजे तक पंजीकृत होने वाले परिवारों को कल से ही इसका लाभ मिल सकेगा.

पढ़ें. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना : SMS अस्पताल का इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की तैयारी

इस योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को 10 लाख रुपए का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है जबकि दुर्घटना होने पर या फिर स्थाई अपंगता के दौरान सरकार की ओर से 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है. स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक-आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार, लघु व सीमांत कृषक, संविदा कर्मियों और कोविड-19 के दौरान अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों का पूरा बीमा प्रीमियम राज्य सरकार दे रही है. इसके अतिरिक्त अन्य परिवार 850 रुपए वार्षिक प्रीमियम देकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

सरकार चिरंजीवी योजना के अंतर्गत तकरीबन 1597 हेल्थ पैकेज नि:शुल्क उपलब्ध करवा रही है. इनमें गंभीर बीमारियां जैसे कोविड-19, ब्लैक फंगस, कैंसर, पैरालिसिस, हार्ट सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट आदि शामिल हैं. योजना के पैकेज में कॉकलेयर इम्प्लांट के बोन मेरो ट्रांसप्लांट, लीवर ट्रांसप्लांट और हार्ट ट्रांसप्लांट तक के पैकेज शामिल हैं. इस योजना के तहत अब तक राजस्थान में 1 करोड़ 35 लाख से अधिक लोग पंजीकृत हो गए हैं और राजस्थान के तकरीबन 90 फ़ीसदी परिवार इस योजना में शामिल है.

जयपुर. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) के रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन है. ऐसे में यदि लाभार्थी आज अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो उन्हें तुरंत ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा और अंतिम तारीख के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले लाभार्थियों को 3 महीने बाद फ्री इलाज की सुविधा मिल पाएगी.

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने की (last day for registration of Chiranjeevi Scheme) आज आखिरी तारीख है. हालांकि आगे भी रजिस्ट्रेशन से जुड़ी प्रक्रिया चालू रहेगी लेकिन 1 नवम्बर से या इसके बाद पंजीकरण करवाने वाले परिवारों को तीन महीने बाद यानी 1 फरवरी 2023 से योजना का लाभ मिल सकेगा. निःशुल्क इलाज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आज रात 12 बजे तक पंजीकृत होने वाले परिवारों को कल से ही इसका लाभ मिल सकेगा.

पढ़ें. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना : SMS अस्पताल का इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की तैयारी

इस योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को 10 लाख रुपए का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है जबकि दुर्घटना होने पर या फिर स्थाई अपंगता के दौरान सरकार की ओर से 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है. स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक-आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार, लघु व सीमांत कृषक, संविदा कर्मियों और कोविड-19 के दौरान अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों का पूरा बीमा प्रीमियम राज्य सरकार दे रही है. इसके अतिरिक्त अन्य परिवार 850 रुपए वार्षिक प्रीमियम देकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

सरकार चिरंजीवी योजना के अंतर्गत तकरीबन 1597 हेल्थ पैकेज नि:शुल्क उपलब्ध करवा रही है. इनमें गंभीर बीमारियां जैसे कोविड-19, ब्लैक फंगस, कैंसर, पैरालिसिस, हार्ट सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट आदि शामिल हैं. योजना के पैकेज में कॉकलेयर इम्प्लांट के बोन मेरो ट्रांसप्लांट, लीवर ट्रांसप्लांट और हार्ट ट्रांसप्लांट तक के पैकेज शामिल हैं. इस योजना के तहत अब तक राजस्थान में 1 करोड़ 35 लाख से अधिक लोग पंजीकृत हो गए हैं और राजस्थान के तकरीबन 90 फ़ीसदी परिवार इस योजना में शामिल है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.