- केंद्रीय गृह मंत्रालय को राजस्थान के मुख्य सचिव फोन टैपिंग मामले की रिपोर्ट दे सकते हैं
राजस्थान में फोन टैपिंग मामले को लेकर शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी थी. आज मामले को लेकर मुख्य सचिव केंद्र को रिपोर्ट सौंप सकते हैं.
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व को देंगे फीडबैक
राजस्थान में चल रही सियासत के बीच बीजेपी नेताओं ने भी दिल्ली का रुख कर लिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शनिवार की शाम दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. आज दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व को देंगे फीडबैक.
- आज सचिन पायलट खेमे के विधायकों को बेंगलुरु शिफ्ट किया जा सकता है
सूत्रों के हवाले से शनिवार को खबर मिली थी कि सचिन पायलट समर्थक विधायकों को आईटीसी ग्रैंड होटल से दिल्ली शिफ्ट किया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आज इन सभी विधायकों को दिल्ली से कर्नाटक ले जाया जा सकता है.
- आज वर्ल्ड ब्राह्मण वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे राज्यपाल
राजधानी जयपुर में सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा वर्ल्ड ब्राह्मण कॉन्फ्रेंस रविवार को वर्चुअल आयोजित की जाएगी. वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि होंगे, जो कि ऑनलाइन इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे.
- राजस्थान में फिर मानसून सक्रिय, कई इलाकों में भारी बारिश के आसार
राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है. शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं.
- बिहार में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम करेगी आज दौरा
बिहार में कोरोना की विस्फोटक स्थिति की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय केन्द्रीय टीम आज दौरा करेगी. टीम राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर राज्य में उत्पन्न कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेगी.
- पूर्व इंडियन ऑलराउंडर रोजर बिन्नी का आज बर्थडे
पूर्व इंडियन ऑलराउंडर रोजर बिन्नी का आज बर्थडे है. वे भारत के पहले एंग्लो-इंडियन क्रिकेटर हैं. बिन्नी का जन्म 19 जुलाई 1955 को बेंगलुरू में हुआ था. बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप में अपनी परफॉर्मेंस के लिए सबसे ज्यादा याद किए जाते हैं.
- क्रांतिकारी मंगल पांडेय की जयंती आज
स्वतंत्रता संग्राम के महान सपूत क्रांतिकारी मंगल पांडेय की आज जयंती है. इनका जन्म आज ही के दिन 1827 में 19 जुलाई को हुआ था. अपनी हिम्मत और हौसले के दम पर समूची अंग्रेजी हुकूमत के सामने मंगल पांडे की शहादत ने भारत में पहली क्रांति के बीज बोए थे.
- मॉडल, सिंगर और अभिनेत्री मधुरा नाइक का आज बर्थडे
मधुरा हेमंत नाइक मॉडल, सिंगर और अभिनेत्री हैं. जिन्होंने प्यार किया तो एक ही कहानी, इस प्यार को क्या नाम दूं, हम ने ली है शपथ और तुमहारी पाखी जैसे टेलीविजन शो में की गई अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती है..
- यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली में भारी बारिश और बिजली गिरने के आसार
यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार की सुबह झमाझम बारिश से मौसम कुछ खुशनुमा हुआ लेकिन गर्मी और उमस से राहत नहीं मिली. मौसम विभाग की मानें तो रविवार से 22 जुलाई तक जोरदार बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना बन है.