जयपुर. राजधानी की सड़कों पर रविवार को तिरंगे के साथ बाइक रैली निकली. ये तिरंगा रैली वैशाली नगर के विजय द्वार से शुरू होकर आम्रपाली सर्किल, चित्रकूट, अजमेर रोड और एमआई रोड होते हुए अमर जवान ज्योति पहुंची. यहां राज्यवर्धन राठौड़ ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर रैली में शामिल लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ये रैली देश के उन वीर जवानों को समर्पित है, जो देश की सुरक्षा के खातिर बलिदान हुए. ये गौरव की बात है कि उनके साथ भारतीय सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि आमतौर पर सैनिक सरहद पर रहकर भारत की रक्षा करता है. बर्फीली चोटियों और पहाड़ियों पर अपने शौर्य का परिचय देता है, लेकिन आज ये सैनिक जयपुर शहर की सड़कों पर उनके साथ चलें, ताकि जयपुर के नौजवान प्रेरित हों. राठौड़ ने कहा कि पिछले दो-तीन सालों से तिरंगा रैली युवाओं में ट्रेडिशन बनती जा रही है, लेकिन युवाओं में देश के प्रति जोश, जज्बा और समर्पण केवल एक दिन नहीं, बल्कि पूरे 365 दिन रहना चाहिए.
वो अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें सेना में होने के बाद दुनिया के सबसे मजबूत लीडर पीएम नरेंद्र मोदी की टीम के साथ भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में जनसेवा करने का मौका मिला. ये अनुभव एक सैनिक जैसा ही है. अनुशासन, दृढ़ इच्छा शक्ति और एक ही संकल्प 'राष्ट्र सर्वोपरि'. इसी आधार पर मोदी सरकार जनसेवा कर रही है.
-
#WATCH राजस्थान: बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर में 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/y8a7TUB5yd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH राजस्थान: बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर में 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/y8a7TUB5yd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2023#WATCH राजस्थान: बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर में 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/y8a7TUB5yd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2023
सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले 25 वर्ष के अंदर उन सबके प्रयासों से 2047 तक इस दुनिया का सबसे विकसित राष्ट्र बनेगा. आज तिरंगे की ताकत केवल भारत तक सीमित नहीं है. अफगानिस्तान, सीरिया, रूस-यूक्रेन युद्ध सभी जगह भारत के तिरंगे की ताकत नजर आई, क्योंकि आज पूरी दुनिया भारत से जुड़ना चाहती है.
तिरंगा बाइक रैली में ये रहे मौजूद :
- चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल अरुण कुमार
- सीआरपीएफ आईजी विक्रम सहगल
- बीएसएफ सेकंड इन कमांड अजय कुमार
- रिटायर मेजर जनरल अनुज माथुर
- सैनिक और जयपुर बाइक राइडर्स