ETV Bharat / state

जयपुर: पानी का अवैध कनेक्शन लेकर फर्श के ऊपर लगाई टाइलें, लीकेज ने खोली पोल - Jaipur News

राजधानी के दुर्गापुरा क्षेत्र के एक होटल में अवैध पानी के कनेक्शन का मामला सामने आया है. होटल संचालक ने अवैध कनेक्शन लेकर पाइप पर पक्का फर्श बनवा लिया और टाइलें लगा दी. लेकिन लीकेज होने पर जलदाय विभाग को अवैध कनेक्शन के बारे में पता चला गया. जिस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए होटल मालिक से जुर्माना वसूला है.

पानी का अवैध कनेक्शन, illegal connection of water
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 3:32 AM IST

जयपुर. राजधानी के दुर्गापुरा क्षेत्र के एक होटल में अवैध पानी के कनेक्शन का मामला सामने आया है. जहां होटल मालिक ने अवैध कनेक्शन लेकर पाइप पर पक्का फर्श बनवा लिया और टाइलें लगा दी. लेकिन लीकेज होने पर जलदाय विभाग को अवैध कनेक्शन के बारे में पता चल गया. वहीं, मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने होटल मालिक को नोटिस जारी किया. जिसके बाद होटल मालिक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए जुर्माना भर दिया.

जलदाय विभाग ने पानी के अवैध कनेक्शन को लेकर होटल मालिक पर लगाया जुर्माना

अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि जलदाय विभाग के हिम्मतनगर चौकी के कनिष्ठ अभियंता राज सिंह रेपसवाल को दुर्गापुरा से मानसरोवर रोड पर लीकेज रिपेयरिंग कार्य के दौरान एक होटल में अवैध कनेक्शन का पता चला. जानकारी के अनुसार होटल संचालक ने 80 एमएम एसी पाइप के बीच में टैंकर वाला पाइप लगा लिया और दो अवैध कनेक्शन भी कर लिए. इसके बाद लाइन के ऊपर पक्का फर्श बनाकर टाइलें भी लगा ली.

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने सेब कारोबारी की गोली मारकर हत्या की

लेकिन जब लाइन में लीकेज हुआ तो सबसे पहले सारी टाइलें हटवाकर लाइन को दोनों तरफ से कैप कर दी. अवैध कनेक्शन के बारे में पता चलने पर जलदाय विभाग ने होटल मालिक को नोटिस जारी किया. वहीं, कार्रवाई करने पर होटल संचालक ने गलती स्वीकार कर ली और जलदाय विभाग ने होटल मालिक से पेयजल पाइप चार्जेस, लेबर चार्ज और अवैध कनेक्शन के लिए 34 हजार 703 रुपए का जुर्माना वसूला.

जयपुर. राजधानी के दुर्गापुरा क्षेत्र के एक होटल में अवैध पानी के कनेक्शन का मामला सामने आया है. जहां होटल मालिक ने अवैध कनेक्शन लेकर पाइप पर पक्का फर्श बनवा लिया और टाइलें लगा दी. लेकिन लीकेज होने पर जलदाय विभाग को अवैध कनेक्शन के बारे में पता चल गया. वहीं, मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने होटल मालिक को नोटिस जारी किया. जिसके बाद होटल मालिक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए जुर्माना भर दिया.

जलदाय विभाग ने पानी के अवैध कनेक्शन को लेकर होटल मालिक पर लगाया जुर्माना

अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि जलदाय विभाग के हिम्मतनगर चौकी के कनिष्ठ अभियंता राज सिंह रेपसवाल को दुर्गापुरा से मानसरोवर रोड पर लीकेज रिपेयरिंग कार्य के दौरान एक होटल में अवैध कनेक्शन का पता चला. जानकारी के अनुसार होटल संचालक ने 80 एमएम एसी पाइप के बीच में टैंकर वाला पाइप लगा लिया और दो अवैध कनेक्शन भी कर लिए. इसके बाद लाइन के ऊपर पक्का फर्श बनाकर टाइलें भी लगा ली.

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने सेब कारोबारी की गोली मारकर हत्या की

लेकिन जब लाइन में लीकेज हुआ तो सबसे पहले सारी टाइलें हटवाकर लाइन को दोनों तरफ से कैप कर दी. अवैध कनेक्शन के बारे में पता चलने पर जलदाय विभाग ने होटल मालिक को नोटिस जारी किया. वहीं, कार्रवाई करने पर होटल संचालक ने गलती स्वीकार कर ली और जलदाय विभाग ने होटल मालिक से पेयजल पाइप चार्जेस, लेबर चार्ज और अवैध कनेक्शन के लिए 34 हजार 703 रुपए का जुर्माना वसूला.

Intro:जयपुर। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने जयपुर के दुर्गापुरा क्षेत्र में एक होटल में अवैध पानी के कनेक्शन का मामला पकड़ा। होटल मालिक ने अवैध कनेक्शन लेकर पाइप पर पक्का फर्श बनवा लिया और टाइलें लगा दी। लीकेज होने पर जलदाय विभाग को अवैध कनेक्शन के बारे में पता चला।
मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने होटल मालिक को नोटिस जारी किया और इस पर उसने अपनी गलती स्वीकार की और जुर्माना भी भर दिया।


Body:अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि जलदाय विभाग के हिम्मतनगर चौकी के कनिष्ठ अभियंता राज सिंह रेपसवाल को दुर्गापुरा से मानसरोवर वाली रोड पर लीकेज रिपेयरिंग कार्य के दौरान होटल काश्वी में अवैध कनेक्शन का पता चला। होटल संचालक ने 80 एमएम एसी पाइप के बीच में टैंकर वाला पाइप लगा लिया और दो अवैध कनेक्शन भी कर लिए। इसके बाद लाइन के ऊपर पक्का फर्श बनाकर टाइलें भी लगा ली। जब लाइन में लीकेज हुआ तो सबसे पहले सारी टाइलें करवाकर लाइन को दोनों तरफ से कैप कर दी। अवैध कनेक्शन के बारे में पता चलने पर जलदाय विभाग ने होटल मालिक को नोटिस जारी किया। इस पर होटल संचालक ने गलती स्वीकार कर ली। जलदाय विभाग ने होटल मालिक से पेयजल पाइप चार्जेस, लेबर चार्ज और अवैध कनेक्शन के पेटे 34 हजार 703 रुपए का जुर्माना वसूला।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.