चौमू (जयपुर). राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में अवैध शराब के कारोबार को लेकर पुलिस लगातार दबिश देकर खुलासा कर रही है. जिसके तहत पुलिस ने सोमवार को भी अलग-अलग जगहों पर दो कार्रवाई की. जिसमें पुलिस ने शराब की तस्करी करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया.
बता दें कि पुलिस ने पहले मामले में एक व्यक्ति के कब्जे से 5 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद की है, तो वहीं दूसरे मामले में अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा है. इस कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के कब्जे से 82 शराब की बोतल जब्तकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.
थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि आरोपी पवन नायक ,राहुल रैगर, राकेश जाटोलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी इलाके में अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे थे, फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जारी है. गौरतलब है कि हरमाड़ा पुलिस पिछले 2 दिन में 6 लोगों को अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है.