ETV Bharat / state

जयपुर: ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 800 लीटक देसी हथकड़ शराब जब्त, आरोपी फरार - हथकड़ शराब

जयपुर के बस्सी में तुंगा थाना इलाके में पुलिस ने 800 लीटर देसी हथकड़ शराब से भरे हुए तीन ड्रम को जब्त किया गया है. दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बस्सी की खबर, Tunga police station area
800 लीटक देसी हथकड़ शराब जब्त
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 11:04 PM IST

बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर के तुंगा थाना इलाके में खेड़ा वाली ढाणी तन श्रीनगर में अवैध शराब हथकड़ शराब बनाने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी. जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक टीम गठित की गई. जिसके बाद खेड़ीवाली ढाणी श्रीनगर में खेतों में आरोपी रामसिंह पुत्र मूलचन्द मीणा की ओर से मौके पर छोड़ी गई 800 लीटर देसी हथकड़ शराब से भरे हुए तीन ड्रम को जब्त किया गया.

800 लीटक देसी हथकड़ शराब जब्त

वहीं, मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी सुरेश सांखला, तुंगा थानाधिकारी रमेश मीणा और पुलिस की टीम ने दबिश दी. शराब माफिया खड़ी फसल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने हथकड शराब जब्त कर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी हैं. मौके से मिली हथकड़ शराब बनाने की भट्टियां और तकरीब 80 हजार लीटर वास को नष्ट किया गया. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर पुलिस कमिश्नररेट की टीम अवैध शराब माफियों, तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर हैं.

पढ़ें- जयपुर के किशनपोल में दो जनता क्लीनिक शुरू, चिकित्सा मंत्री ने किया उद्घाटन

करीब एक साल पहले तुंगा थाना पुलिस मुखबिर की सूचना पर देर रात रेड मारी थी. जिस पर अवैध शराब माफियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं.

बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर के तुंगा थाना इलाके में खेड़ा वाली ढाणी तन श्रीनगर में अवैध शराब हथकड़ शराब बनाने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी. जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक टीम गठित की गई. जिसके बाद खेड़ीवाली ढाणी श्रीनगर में खेतों में आरोपी रामसिंह पुत्र मूलचन्द मीणा की ओर से मौके पर छोड़ी गई 800 लीटर देसी हथकड़ शराब से भरे हुए तीन ड्रम को जब्त किया गया.

800 लीटक देसी हथकड़ शराब जब्त

वहीं, मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी सुरेश सांखला, तुंगा थानाधिकारी रमेश मीणा और पुलिस की टीम ने दबिश दी. शराब माफिया खड़ी फसल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने हथकड शराब जब्त कर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी हैं. मौके से मिली हथकड़ शराब बनाने की भट्टियां और तकरीब 80 हजार लीटर वास को नष्ट किया गया. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर पुलिस कमिश्नररेट की टीम अवैध शराब माफियों, तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर हैं.

पढ़ें- जयपुर के किशनपोल में दो जनता क्लीनिक शुरू, चिकित्सा मंत्री ने किया उद्घाटन

करीब एक साल पहले तुंगा थाना पुलिस मुखबिर की सूचना पर देर रात रेड मारी थी. जिस पर अवैध शराब माफियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं.

Intro:देशी हथकड़ शराब के विरुद्ध तुंगा थाना पुलिस की कार्यवाही


800 लीटर देशी हथकड़ शराब जब्त

80 हजार लीटर वास व शराब बनाने की भट्टियों को तोड़ा

पुलिस की रेड देखकर अवैध शराब माफिया खड़ी फसल का फायदा उठाकर हुए फरार

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरूBody:

बस्सी ( जयपुर ) राजधानी जयपुर के तुंगा थाना इलाके में खेड़ा वाली ढाणी तन श्रीनगर में अवैध शराब हथकड़ शराब बनाने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने मुखबरी की सूचना पर एक टीम गठित कर रेड खेड़ीवाली ढाणी श्रीनगर में खेतों में आरोपी रामसिंह पुत्र मूलचन्द मीणा के द्वारा मोके पर छोड़ी गई 800 लीटर देशी हथकड़ शराब से भरे हुए तीन ड्रम को जब्त किया गया । मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी सुरेश सांखला , तुंगा थानाधिकारी रमेश मीणा व पुलिस जाप्ता की टीम ने दबिश दी । शराब माफिया खड़ी फसल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए । पुलिस ने हथकड शराब जब्त कर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी हैं। वही मौके पर मिली हथकड़ शराब बनाने की भट्टियां व तकरीब 80 हजार लीटर वास को नष्ट किया गया । ऑपरेशन किलिन स्वीप के तहत जयपुर पुलिस कमिश्नररेट की टीम अवैध शराब माफियो , तस्करों पर लगातार कार्यवाही कर है । तुंगा थाना पुलिस अवैध शराब माफियों पर लगातार कार्यवाही करती रहती हैं। करीब एक साल पहले तुंगा थाना पुलिस मुखबिर की सूचना पर देर रात्रि रेड मारी थी जिस पर अवैध शराब माफियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

बाइट :- तुंगा थानाधिकारी रमेश मीणाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.