बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर के तुंगा थाना इलाके में खेड़ा वाली ढाणी तन श्रीनगर में अवैध शराब हथकड़ शराब बनाने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी. जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक टीम गठित की गई. जिसके बाद खेड़ीवाली ढाणी श्रीनगर में खेतों में आरोपी रामसिंह पुत्र मूलचन्द मीणा की ओर से मौके पर छोड़ी गई 800 लीटर देसी हथकड़ शराब से भरे हुए तीन ड्रम को जब्त किया गया.
वहीं, मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी सुरेश सांखला, तुंगा थानाधिकारी रमेश मीणा और पुलिस की टीम ने दबिश दी. शराब माफिया खड़ी फसल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने हथकड शराब जब्त कर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी हैं. मौके से मिली हथकड़ शराब बनाने की भट्टियां और तकरीब 80 हजार लीटर वास को नष्ट किया गया. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर पुलिस कमिश्नररेट की टीम अवैध शराब माफियों, तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर हैं.
पढ़ें- जयपुर के किशनपोल में दो जनता क्लीनिक शुरू, चिकित्सा मंत्री ने किया उद्घाटन
करीब एक साल पहले तुंगा थाना पुलिस मुखबिर की सूचना पर देर रात रेड मारी थी. जिस पर अवैध शराब माफियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं.