जयपुर. लोकसभा चुनाव की मतगणना से जुड़े अधिकारियों की तीन दिवसीय ट्रेनिंग 15 मई यानी के आज से ओटीएस में शुरू हो होने जा रही है. प्रशिक्षण में 15 और 16 मई को एसडीएम और एडीएम मौजूद रहेंगे. वहीं 17 मई को एआरओ ट्रेनिंग होगी. प्रदेश में एडीएम की ट्रेनिंग के लिए 56- 56 अधिकारियों के चार बेच बनाए गए हैं. वहीं 17 मई को जिला निर्वाचन अधिकारी और 11 आईटी एक्सपर्ट को ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रशिक्षण के दौरान पटेल भवन में एक मॉडल मतगणना केंद्र की स्थापना की जाएगी.
प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागी व्यवहारिक तौर पर मतगणना से जुड़ी बारीकियों को समझ पाएंगे. गौरतलब है कि 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी. सुबह 8:00 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. हर पल-पल की अपडेट मिलती रहे इसके लिए निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है. साथ ही मतगणना के दौरान किसी भी तरह की कोई तकनीकी खामी आए तो उसे किस तरह से दुरुस्त किया जा सकता है वह भी इस ट्रेनिंग के दौरान बताया जाएगा. साथ ही संबंधित पार्टियों के एजेंट की ओर से अगर कोई भी जिज्ञासा शिकायत की जाती है, तो उसे किस तरह से पूरा किया जाए उसको लेकर भी इस प्रशिक्षण शिविर में जानकारी दी जाएगी.