जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट का शनिवार को जन्मदिन रहा. जिसे लेकर हजारों की तादाद में कार्यकर्ता और समर्थक उनको बधाई देने पहुंचे. वहीं इसके पहले उनके आवास पर मंत्री रघु शर्मा और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मुलाकात की. जिसके बाद आवास पर ही बीएसपी के विधायक लाखन सिंह, संदीप यादव, वाजिब अली, जोगिंदर अवाना ने पहुंचकर बधाई दी.
पायलट के जन्मदिन पर विधायक भंवरलाल शर्मा निर्दलीय विधायक कांति मीणा, संयम लोढ़ा, आलोक बेनीवाल, खुशवीर जोजावर भी पायलट के घर पर उन्हें बधाई देने पहुंचे.
आयोजित कार्यक्रम में मंत्री प्रमोद जैन भाया, मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, मंत्री भजन लाल जाटव, मंत्री टीकाराम जूली, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर, कांग्रेस विधायक अमीन कागजी, कांग्रेस विधायक जितेंद्र सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष हेमाराम, कांग्रेस विधायक मुरारी लाल मीणा, कांग्रेस विधायक, रामनारायण मीणा, दीपेंद्र सिंह शेखावत, इंद्राज गुर्जर, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, दानिश अबरार, गंगा देवी बैरवा कार्यक्रम में पहुंचे.
पढ़ें- बहरोड़ थाना मामला: नक्सलियों की तरह बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
साथ ही निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर भी बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ सचिन पायलट को बधाई देने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बड़ी तादाद में लोग पहुंच कर नाच गाकर पायलट को बधाई देते दिखाई दिए.