ETV Bharat / state

शिक्षकों ने अब 20 अप्रैल का दिया अल्टीमेटम, थर्ड ग्रेड ट्रांसफर के लिए आवेदन नहीं मांगे तो 5 मई को बड़ा आंदोलन

बीते 4 साल से तबादलों का इंतजार कर रहे प्रदेश के तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने अब गहलोत सरकार को 20 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया है. चुनावी वर्ष में राज्य सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए शिक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 20 अप्रैल तक राज्य सरकार ट्रांसफर्स के लिए शिक्षकों से आवेदन नहीं मांगती तो 5 मई को बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Teachers Demand in Rajasthan
शिक्षकों ने अब 20 अप्रैल का दिया अल्टीमेटम
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 10:13 PM IST

गिरिराज शर्मा ने क्या कहा....

जयपुर. तृतीय श्रेणी शिक्षक ट्रांसफर की मांग को लेकर एक बार फिर आंदोलन की राह पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के बैनर तले शिक्षकों ने थर्ड ग्रेड ट्रांसफर सहित शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर पर मंथन किया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज शर्मा ने बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापकों के ट्रांसफर को लेकर संगठन ने जयपुर में कई धरने और प्रदर्शन किए. उसके बावजूद सरकार थर्ड ग्रेड ट्रांसफर के विषय पर मौन है.

ऐसे में संगठन सरकार को 20 अप्रैल तक का अल्टीमेटम देता है. यदि सरकार 20 अप्रैल तक ट्रांसफर के आवेदन मांगती है तो ठीक है. नहीं तो संगठन 5 मई से प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगा. संघ के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. रनजीत मीणा ने बताया कि 20 अप्रैल से पहले प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारी हर जिले में जाएंगे और संगठन को आंदोलन के लिए मजबूत करेंगे. इसके साथ ही संगठन ने अध्यापकों को गैर शिक्षण कार्य में लगाए जाने का विरोध किया.

पढ़ें : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती : आंसर की आने में अभी लगेंगे 2 सप्ताह, रिजल्ट को लेकर सामने आई ये अपडेट

मिड डे मील और बीएलओ कार्य के लिए अलग से भर्ती किए जाने की मांग राज्य सरकार के समक्ष रखी जाएगी, साथ ही न्यू पेंशन स्कीम का जो पैसा केंद्र सरकार के पास है, उसे अविलंभ लौटने की मांग करते हुए संगठन हस्ताक्षर अभियान चलाएगा. जबकि लंबित डीपीसी शीघ्र किए जाने के साथ नियमित डीपीसी की मांग रखी जाएगी. आपको बता दें कि राज्य सरकार ने अगस्त 2021 में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों के लिए आवेदन मांगे थे. इस पर करीब 85 हजार शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन दी, लेकिन फिर राज्य सरकार ने तबादला नीति पारित होने के बाद ट्रांसफर किए जाने का हवाला देते हुए, इन पर रोक लगा दी.

गिरिराज शर्मा ने क्या कहा....

जयपुर. तृतीय श्रेणी शिक्षक ट्रांसफर की मांग को लेकर एक बार फिर आंदोलन की राह पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के बैनर तले शिक्षकों ने थर्ड ग्रेड ट्रांसफर सहित शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर पर मंथन किया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज शर्मा ने बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापकों के ट्रांसफर को लेकर संगठन ने जयपुर में कई धरने और प्रदर्शन किए. उसके बावजूद सरकार थर्ड ग्रेड ट्रांसफर के विषय पर मौन है.

ऐसे में संगठन सरकार को 20 अप्रैल तक का अल्टीमेटम देता है. यदि सरकार 20 अप्रैल तक ट्रांसफर के आवेदन मांगती है तो ठीक है. नहीं तो संगठन 5 मई से प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगा. संघ के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. रनजीत मीणा ने बताया कि 20 अप्रैल से पहले प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारी हर जिले में जाएंगे और संगठन को आंदोलन के लिए मजबूत करेंगे. इसके साथ ही संगठन ने अध्यापकों को गैर शिक्षण कार्य में लगाए जाने का विरोध किया.

पढ़ें : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती : आंसर की आने में अभी लगेंगे 2 सप्ताह, रिजल्ट को लेकर सामने आई ये अपडेट

मिड डे मील और बीएलओ कार्य के लिए अलग से भर्ती किए जाने की मांग राज्य सरकार के समक्ष रखी जाएगी, साथ ही न्यू पेंशन स्कीम का जो पैसा केंद्र सरकार के पास है, उसे अविलंभ लौटने की मांग करते हुए संगठन हस्ताक्षर अभियान चलाएगा. जबकि लंबित डीपीसी शीघ्र किए जाने के साथ नियमित डीपीसी की मांग रखी जाएगी. आपको बता दें कि राज्य सरकार ने अगस्त 2021 में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों के लिए आवेदन मांगे थे. इस पर करीब 85 हजार शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन दी, लेकिन फिर राज्य सरकार ने तबादला नीति पारित होने के बाद ट्रांसफर किए जाने का हवाला देते हुए, इन पर रोक लगा दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.