ETV Bharat / state

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल 2 के विज्ञान-गणित विषय का परिणाम जारी, अभी भी 1051 पद रह गए खाली - चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के विज्ञान-गणित विषय का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि अभी भी 1051 पद रिक्त रह गए हैं.

Third grade teacher recruitment level 2
थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल 2
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2023, 11:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के विज्ञान-गणित विषय का परिणाम जारी कर दिया है. उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक के 7435 पदों की तुलना में बोर्ड ने 6384 पदों पर अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. हालांकि अभी भी 1051 पद रिक्त रह गए हैं.

सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक विज्ञान-गणित विषय पढ़ने के लिए नए शिक्षक मिल गए हैं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 25 फरवरी को दूसरी पारी में साइंस-मैथ की परीक्षा आयोजित कराई थी. जिसमें 1 लाख 93 हजार 234 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. जिनमें से 94.82 फीसदी यानी 1 लाख 83 हजार 233 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया था. इस भर्ती परीक्षा का 7 जून को प्रोविजनल रिजल्ट जारी करते हुए पदों के तुलना में दोगुने अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. जिनमें से सफल रहे अभ्यर्थियों के अंतिम चयन सूची शनिवार को जारी की गई.

पढ़ें: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के अंग्रेजी विषय का परिणाम जारी

इस सूची के अनुसार नॉन टीएसपी क्षेत्र के सामान्य शिक्षा में 5678 पदों पर 5049 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इनके अलावा विशेष शिक्षा में एमआर के 396 पदों पर 241, विशेष शिक्षा वीआई के 90 पदों पर 48, विशेष शिक्षा एचआई के 158 पदों पर 80 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. वहीं टीएसपी क्षेत्र के सामान्य शिक्षा के 1030 रिक्त पदों पर 960 अभ्यर्थियों का सलेक्शन हुआ है. नॉन टीएसपी क्षेत्र में ही विशेष शिक्षा एमआर के 54 रिक्त पदों पर 5 अभ्यर्थियों और वीआई के 14 रिक्त पदों पर 1 अभ्यर्थी का अंतिम रूप से चयन किया गया है.

पढ़ें: Rajasthan High Court: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल 2 की विवादित उत्तर कुंजी को लेकर मांगा जवाब

कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी फाइनल रिजल्ट में विज्ञान-गणित विषय की कट ऑफ जनरल की 198.18, ईडब्ल्यूएस की 187.49, एससी की 170.70, एसटी की 159.52, ओबीसी की 192.170 और एमबीसी की 180.35 कट ऑफ रही. इससे पहले कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 2 के संस्कृत विषय का भी परिणाम जारी किया गया था. जिसमें 1808 पदों की तुलना में 1484 अभ्यर्थियों का फाइनल सलेक्शन कर कट ऑफ मार्क्स जारी किए गए थे. हालांकि संस्कृत विषय में भी अभी 324 पद रिक्त रह गए हैं.

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के विज्ञान-गणित विषय का परिणाम जारी कर दिया है. उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक के 7435 पदों की तुलना में बोर्ड ने 6384 पदों पर अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. हालांकि अभी भी 1051 पद रिक्त रह गए हैं.

सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक विज्ञान-गणित विषय पढ़ने के लिए नए शिक्षक मिल गए हैं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 25 फरवरी को दूसरी पारी में साइंस-मैथ की परीक्षा आयोजित कराई थी. जिसमें 1 लाख 93 हजार 234 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. जिनमें से 94.82 फीसदी यानी 1 लाख 83 हजार 233 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया था. इस भर्ती परीक्षा का 7 जून को प्रोविजनल रिजल्ट जारी करते हुए पदों के तुलना में दोगुने अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. जिनमें से सफल रहे अभ्यर्थियों के अंतिम चयन सूची शनिवार को जारी की गई.

पढ़ें: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के अंग्रेजी विषय का परिणाम जारी

इस सूची के अनुसार नॉन टीएसपी क्षेत्र के सामान्य शिक्षा में 5678 पदों पर 5049 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इनके अलावा विशेष शिक्षा में एमआर के 396 पदों पर 241, विशेष शिक्षा वीआई के 90 पदों पर 48, विशेष शिक्षा एचआई के 158 पदों पर 80 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. वहीं टीएसपी क्षेत्र के सामान्य शिक्षा के 1030 रिक्त पदों पर 960 अभ्यर्थियों का सलेक्शन हुआ है. नॉन टीएसपी क्षेत्र में ही विशेष शिक्षा एमआर के 54 रिक्त पदों पर 5 अभ्यर्थियों और वीआई के 14 रिक्त पदों पर 1 अभ्यर्थी का अंतिम रूप से चयन किया गया है.

पढ़ें: Rajasthan High Court: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल 2 की विवादित उत्तर कुंजी को लेकर मांगा जवाब

कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी फाइनल रिजल्ट में विज्ञान-गणित विषय की कट ऑफ जनरल की 198.18, ईडब्ल्यूएस की 187.49, एससी की 170.70, एसटी की 159.52, ओबीसी की 192.170 और एमबीसी की 180.35 कट ऑफ रही. इससे पहले कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 2 के संस्कृत विषय का भी परिणाम जारी किया गया था. जिसमें 1808 पदों की तुलना में 1484 अभ्यर्थियों का फाइनल सलेक्शन कर कट ऑफ मार्क्स जारी किए गए थे. हालांकि संस्कृत विषय में भी अभी 324 पद रिक्त रह गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.