ETV Bharat / state

बेरोजगारों के लिए फरवरी का महीना रहेगा खास, कई पेंडिंग रिजल्ट होंगे जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड फरवरी महीने में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा करवाएगी. साथ ही की परीक्षाओं के पेंडिंग रिजल्ट जारी करेगी.

third grade teacher recruitment exam
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 1:52 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 2:56 PM IST

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के साथ कई पेंडिंग रिजल्ट होंगे जारी

जयपुर. राज्य के अभ्यर्थियों के लिए फरवरी का महीना खुशखबरी भरा होने वाला है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इसी महीने के अंत में 48 हजार पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा करवाएगी. वहीं, प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा का परिणाम और कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा की दूसरी सूची भी इसी महीने जारी होगी. हालांकि, लाइब्रेरियन, पीटीआई, फायरमैन और मोटर वाहन निरीक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को अभी इंतजार और करना होगा.

दरअसल, प्रदेश के युवा बेरोजगारों ने सोमवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया था. इस दौरान उन्होंने कई भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की मांग की थी. जिसके बाद अब बोर्ड से इसी महीने प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किए जाने के संकेत मिले हैं. वहीं, कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा में भी सामान्य प्रक्रिया लागू कर वंचितों का परिणाम जारी करने की ओर इशारा किया है.

पढ़ें: RSMSSB Recruitment 2023: फरवरी में होंगी कई परीक्षाएं, कर्मचारी चयन बोर्ड ने मांगे आवेदन

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बोर्ड में कर्मचारियों की कम संख्या और परिस्थितियों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि परीक्षा होने के बाद अभ्यर्थियों का रिजल्ट को लेकर अपेक्षा रखना स्वाभाविक है, लेकिन उसकी एक प्रक्रिया होती है. उसमें निश्चित रूप से निर्धारित समय लगता ही है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक भी दिन रिजल्ट लेट नहीं करते हैं.

पढ़ें: बड़ी खबर: कॉमर्स के अभ्यर्थी भी दे सकेंगे रीट परीक्षा... लेवल फर्स्ट में BSTC धारकों को ही अनुमति

हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि कर्मचारी चयन बोर्ड की कोशिश रहती है कि जल्द से जल्द रिजल्ट जारी कर दिया जाए. मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बोर्ड तेजी से ही रिजल्ट निकाल रहा है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता, लेकिन जैसे-जैसे भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट तैयार हो रहा है, उन्हें जारी करते जाते हैं. हालांकि, फायरमैन भर्ती परीक्षा जो बीते साल जून महीने में हुई थी, इसके अभ्यर्थियों को फाइनल रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि फायरमैन भर्ती का डाटा अभी विभाग से ही नहीं मिला है.

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के साथ कई पेंडिंग रिजल्ट होंगे जारी

जयपुर. राज्य के अभ्यर्थियों के लिए फरवरी का महीना खुशखबरी भरा होने वाला है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इसी महीने के अंत में 48 हजार पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा करवाएगी. वहीं, प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा का परिणाम और कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा की दूसरी सूची भी इसी महीने जारी होगी. हालांकि, लाइब्रेरियन, पीटीआई, फायरमैन और मोटर वाहन निरीक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को अभी इंतजार और करना होगा.

दरअसल, प्रदेश के युवा बेरोजगारों ने सोमवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया था. इस दौरान उन्होंने कई भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की मांग की थी. जिसके बाद अब बोर्ड से इसी महीने प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किए जाने के संकेत मिले हैं. वहीं, कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा में भी सामान्य प्रक्रिया लागू कर वंचितों का परिणाम जारी करने की ओर इशारा किया है.

पढ़ें: RSMSSB Recruitment 2023: फरवरी में होंगी कई परीक्षाएं, कर्मचारी चयन बोर्ड ने मांगे आवेदन

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बोर्ड में कर्मचारियों की कम संख्या और परिस्थितियों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि परीक्षा होने के बाद अभ्यर्थियों का रिजल्ट को लेकर अपेक्षा रखना स्वाभाविक है, लेकिन उसकी एक प्रक्रिया होती है. उसमें निश्चित रूप से निर्धारित समय लगता ही है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक भी दिन रिजल्ट लेट नहीं करते हैं.

पढ़ें: बड़ी खबर: कॉमर्स के अभ्यर्थी भी दे सकेंगे रीट परीक्षा... लेवल फर्स्ट में BSTC धारकों को ही अनुमति

हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि कर्मचारी चयन बोर्ड की कोशिश रहती है कि जल्द से जल्द रिजल्ट जारी कर दिया जाए. मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बोर्ड तेजी से ही रिजल्ट निकाल रहा है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता, लेकिन जैसे-जैसे भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट तैयार हो रहा है, उन्हें जारी करते जाते हैं. हालांकि, फायरमैन भर्ती परीक्षा जो बीते साल जून महीने में हुई थी, इसके अभ्यर्थियों को फाइनल रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि फायरमैन भर्ती का डाटा अभी विभाग से ही नहीं मिला है.

Last Updated : Feb 7, 2023, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.