जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में चोरों की ओर से एक दुकान से 3.50 लाख (stole saffron worth over Rs 3 lakh) रुपए का केसर सहित कई किलो ड्राई फ्रूट्स व 2 लाख रुपए नकद चुराने का मामला सामने आया है. चोरी की वारदात को लेकर मंगलवार को अजय कूलवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.
प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी पूरणमल ने बताया कि परिवादी की न्यू कॉलोनी स्थित कूलवाल भवन में अंजनी ट्रेडर्स के नाम से दुकान है. सोमवार रात को परिवादी दुकान बंद करके घर चला गया और जब मंगलवार सुबह दुकान पर लौटा तो दुकान के शटर का लॉक किनारे से टूटा हुआ मिला. जब शटर खोल कर देखा तो दुकान के अंदर सामान अस्त-व्यस्त मिला और गल्ला भी टूटा हुआ मिला.
पढ़ेंः ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की वारदात का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
चोरों ने न केवल गल्ले में रखे हुए एक आर्डर की एडवांस बुकिंग के दौरान आए 2 लाख रुपए नकद चुरा लिए. साथ ही दुकान में रखा हाई क्वालिटी का 3.50 लाख रुपए की कीमत का 1 किलो से अधिक केसर भी चुरा कर ले गए. इसके साथ ही चोर दुकान में से अन्य ड्राई फ्रूट बादाम, पिस्ता, किशमिश आदि सामान भी चुरा कर ले गए. चोरों ने दुकान में रखे हुए खुल्ले पैसे और सिक्के भी नहीं छोड़े. इसके बाद परिवादी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके चोरी की सूचना दी.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर रिपोर्ट दर्ज की गई. फिलहाल पुलिस दुकान में से नकदी और ड्राई फ्रूट्स चुराने वाले चोरों की तलाश में जुट गई है. वारदात को सुलझाने के लिए डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम वेस्ट को भी लगाया गया है. इसके साथ ही पूर्व में गिरफ्तार किए गए ऐसे बदमाशों का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है जो इस तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. वहीं दुकान में हुई चोरी के बाद से स्थानीय व्यापारियों में भी पुलिस प्रशासन के प्रति रोष देखा जा रहा है. स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस की रात्रि गश्त के नहीं होने पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है.