ETV Bharat / state

जयपुर के रेनवाल में शराब की दुकान में चोरों ने 70 पेटी देशी शराब पर किया हाथ साफ - rainwal subdivsion

जयपुर जिले को रेनवाल उपखंड के लुणवा में शराब के ठेके से बदमाशों ने देशी शराब चोरी कर ली. जिसके बाद पुलिस ने 20 किलोमीटर पीछा करके गाड़ी को तो बरामद कर लिया, लेकिन बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर भागनें में कामयाब हो गए.

Thieves clean handcuffs on 70 cases of country liquor in a liquor store in Renwal, jaipur news, जयपुर न्यूज
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 11:57 PM IST

रेनवाल (जयपुर) राजधानी से सटे हुए रेनवाल उपखंड में सोमवार की रात को शराब के ठेके से बदमाशों ने देशी शराब चोरी कर ली. बता दें कि मारोठ थानाप्रभारी दिलीप सहल ने बताया कि लुणवा में शराब दुकानदार अजयसिंह ने मामला दर्ज कराया है कि रात करीब दो बजे अज्ञात चोरों ने दुकान से 70 पेटी देशी शराब को चोरी कर ले गए.

रेनवाल में शराब की दुकान में चोरों ने 70 पेटी देशी शराब पर किया हाथ साफ

पढ़ेंः राजस्थान : 4.77 करोड़ के नकली नोट के साथ दो युवक गिरफ्तार

जिसके बाद थोड़ी देर में सेल्समैन को मालूम चलने पर उसने पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद मारोठ पुलिस ने तुरंत रेनवाल, दांता-रामगढ़ थानों में नाकाबंदी करवाकर गाड़ी का पीछा किया. जिस पर बदमाश मींडा, बाल्यावास होते हुए कुली-खाचरियावास के पास पहुंचे थे कि श्यामपुरा-पचार गांव में गाड़ी का टायर फटने से उसे छोड़कर भाग गए. पुलिस ने बिना नंबर की गाड़ी को जप्त कर लिया है, गाड़ी में शराब के पव्वे बिखरे पड़े थे. वहीं पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

रेनवाल (जयपुर) राजधानी से सटे हुए रेनवाल उपखंड में सोमवार की रात को शराब के ठेके से बदमाशों ने देशी शराब चोरी कर ली. बता दें कि मारोठ थानाप्रभारी दिलीप सहल ने बताया कि लुणवा में शराब दुकानदार अजयसिंह ने मामला दर्ज कराया है कि रात करीब दो बजे अज्ञात चोरों ने दुकान से 70 पेटी देशी शराब को चोरी कर ले गए.

रेनवाल में शराब की दुकान में चोरों ने 70 पेटी देशी शराब पर किया हाथ साफ

पढ़ेंः राजस्थान : 4.77 करोड़ के नकली नोट के साथ दो युवक गिरफ्तार

जिसके बाद थोड़ी देर में सेल्समैन को मालूम चलने पर उसने पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद मारोठ पुलिस ने तुरंत रेनवाल, दांता-रामगढ़ थानों में नाकाबंदी करवाकर गाड़ी का पीछा किया. जिस पर बदमाश मींडा, बाल्यावास होते हुए कुली-खाचरियावास के पास पहुंचे थे कि श्यामपुरा-पचार गांव में गाड़ी का टायर फटने से उसे छोड़कर भाग गए. पुलिस ने बिना नंबर की गाड़ी को जप्त कर लिया है, गाड़ी में शराब के पव्वे बिखरे पड़े थे. वहीं पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

Intro:लुणवा से शराब के ठेके से बदमाशों ने देशी शराब चोरी की, लेकिन समय पर जानकारी होने पर पुलिस ने 20किलोमीटर पीछा कर गाड़ी को तो बरामद कर लिया, लेकिन बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर भागनें में कामयाब हो गए।Body:मारोठ थानाप्रभारी दिलीप सहल ने बताया कि लुणवा शराब दुकानदार अजयसिंह ने मामला दर्ज कराया है कि रात करीब दाे बजे अज्ञात चोर दुकान से 70पेटी देशी शराब की चोरी कर ले गए। थोड़ी देर में सेल्समैन को मालुम चलने पर उसने फोन से जानकारी दी। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई, मारोठ पुलिस ने तुरंत रेनवाल, दांता-रामगढ थानो में नाकाबंदी करवाकर गाड़ी का पीछा किया जिस पर बदमाश मींडा, बाल्यावास होते हुए कुली-खाचरियावास के पास श्यामपुरा-पचार गांव में केंपर गाड़ी का टायर फटने से उसे छोड़कर भाग गए। Conclusion:पुलिस ने बिना नंबर की केंपर गाड़ी का जप्त कर लिया है, गाडी में शराब के पव्वे बिखरे पड़े थे। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
रिपोर्ट—ईटीवी भारत के लिए शिवराज सिंह शेखावत, रेनवाल(जयपुर)।         
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.