ETV Bharat / state

जयपुर: सरकारी स्कूल से सामान चुराने वाला नकबजन गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में नकबजनी की वारदात को अंजाम देकर सामान चुराने वाले एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में नकबजनी, डकैती, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
सरकारी स्कूल से सामान चुराने वाला नकबजन गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 12:09 PM IST

जयपुर. शहर की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सांगानेर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में नकबजनी की वारदात को अंजाम देकर सामान चुराने वाले एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चुराया गया सामान बरामद किया है.

वहीं पुलिस ने इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार किया कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में नकबजनी, डकैती, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी दिन में शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर रैकी किया करता है, और फिर रात के समय वारदात को अंजाम देता है.

यह भी पढ़ें: दो साल बाद पाकिस्तानी दुल्हनों का हुआ वाघा बॉर्डर से 'गृह प्रवेश', जैसलमेर-बाड़मेर के दूल्हों ने जताई खुशी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके कब्जे से 2 टेप रिकॉर्डर, डीवीडी प्लेयर, स्कूल में मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को देने वाली दाल, तेल, मसाला और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम बरामद किए गए हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है, जिसमें और भी वारदातों का खुलासे होने की संभावना है.

चोरों ने बनाया सूने मकान को निशाना

राजधानी के करधनी थाना इलाके में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए नकदी और जेवरात चोरी कर ली है. चोरी के संबंध में नांगल जैसा बोहरा स्थित ग्रीन पार्क निवासी पवन कुमार ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़ित ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने परिवार सहित शहर से बाहर गए थे, तभी इस दौरान मकान सूना देख चोरों ने मकान के ताले तोड़ नकदी और जेवरात चुरा लिए.

यह भी पढ़ें: पाली: क्रूड ऑयल चोरी मामले में फरार चल रहे सेंदड़ा थाना प्रभारी पेमाराम निलंबित

फिलहाल इस मामले में पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है. वहीं इसी प्रकार से शास्त्री नगर थाना इलाके में चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़ परचून का सामान चुराया है. जिसके बाद सूचना मिलने पर अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.

जयपुर. शहर की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सांगानेर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में नकबजनी की वारदात को अंजाम देकर सामान चुराने वाले एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चुराया गया सामान बरामद किया है.

वहीं पुलिस ने इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार किया कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में नकबजनी, डकैती, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी दिन में शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर रैकी किया करता है, और फिर रात के समय वारदात को अंजाम देता है.

यह भी पढ़ें: दो साल बाद पाकिस्तानी दुल्हनों का हुआ वाघा बॉर्डर से 'गृह प्रवेश', जैसलमेर-बाड़मेर के दूल्हों ने जताई खुशी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके कब्जे से 2 टेप रिकॉर्डर, डीवीडी प्लेयर, स्कूल में मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को देने वाली दाल, तेल, मसाला और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम बरामद किए गए हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है, जिसमें और भी वारदातों का खुलासे होने की संभावना है.

चोरों ने बनाया सूने मकान को निशाना

राजधानी के करधनी थाना इलाके में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए नकदी और जेवरात चोरी कर ली है. चोरी के संबंध में नांगल जैसा बोहरा स्थित ग्रीन पार्क निवासी पवन कुमार ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़ित ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने परिवार सहित शहर से बाहर गए थे, तभी इस दौरान मकान सूना देख चोरों ने मकान के ताले तोड़ नकदी और जेवरात चुरा लिए.

यह भी पढ़ें: पाली: क्रूड ऑयल चोरी मामले में फरार चल रहे सेंदड़ा थाना प्रभारी पेमाराम निलंबित

फिलहाल इस मामले में पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है. वहीं इसी प्रकार से शास्त्री नगर थाना इलाके में चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़ परचून का सामान चुराया है. जिसके बाद सूचना मिलने पर अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.