जयपुर. प्रदेश में पहले चरण के तहत 13 सीटों पर सोमवार को मतदान हो रहा है. इस दौरान पल पल की नजर रखने के लिए भाजपा मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इसके जरीए मतदान केंद्रों में तैनात भाजपा के कार्यकर्ता लगातार प्रदेश मुख्यालय को पल-पल की जानकारी पहुंचा रहे हैं.
पहले ही घंटे में मिली 8 शिकायतें
कंट्रोल रूम में मतदान शुरू होने के बाद सबसे पहली शिकायत ईवीएम में गड़बड़ी की आई. पहले ही घंटे में करीब 8 शिकायतें ईवीएम मशीन में खराबी की शिकायते सामने आई, जिस पर कंट्रोल रूम में तैनात भाजपा पदाधिकारियों ने संबंधित जिलों के निर्वाचन अधिकारी को इत्तला किया.
वहीं राजसमंद में भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं कि ओर से किए गए दुर्व्यवहार की शिकायत भी कंट्रोल रूम में मिली. वहीं जिन स्थानों पर आचार संहिता की उल्लंघन शिकायत मिली, वहां के संबंधित पुलिस थाने में भी भाजपा की ओर से इस बारे में शिकायत की गई. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बने इस कंट्रोल रूम का जायजा लिया हमारे संवाददाता पीयूष शर्मा ने देखें वीडियो.