जयपुर. राजधानी में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. चोर एक के बाद एक शहर के अलग-अलग इलाकों में मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. चोरी का ताजा मामला सामने आया प्रताप नगर थाना इलाके में, जहां पर शुक्रवार देर रात 3 चोर एक जैन मंदिर में घुसे और 5 ताले 2 दरवाजे तोड़ने के बाद गर्भगृह में घुसे. उन्हें जो भी चीज हाथ लगी, उसे बटोर कर ले (Theft in Jain temple in Pratapnagar Jaipur) गए. चोरों की यह करतूत मंदिर के अंदर-बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.
चोरी किया गया दानपात्र मंदिर से ही 100 मीटर की दूरी पर टूटा हुआ बरामद किया है. डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि जगतपुरा निवासी मुकेश सांगी ने शनिवार को मंदिर में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है. महल योजना स्थित मुनीसुव्रत नाथ मंदिर को 3 चोरों ने निशाना बनाया है. आज सुबह मुकेश सांघी तकरीबन 6 बजे पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तब मंदिर के ताले व दरवाजे टूटे हुए मिले और मंदिर के गर्भगृह से दानपात्र, चांदी के 14 छत्र, आभूषण, हजारों रुपयों की नकदी से भरा हुआ एक पर्स व अन्य सामान गायब मिला.
पढ़ें: 1 महीने में एक ही मंदिर में दूसरी चोरी, स्थानीयों ने पुलिस पर लगाए चोरों से मिलीभगत के आरोप
इसके बाद आसपास रहने वाले लोगों को मंदिर में चोरी की सूचना दी गई, जिसके बाद मंदिर के बाहर बड़ी तादाद में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. मंदिर से चुराया गया दानपात्र मंदिर के 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक पार्क में टूटा हुआ बरामद किया गया है. इसके पास से ही लोहे की छड़, प्लास व अन्य औजार मिले हैं. बताया जा रहा है कि तीनों चोर एक स्कूटी पर सवार होकर आए थे. पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है.