जयपुर. करधनी थाना पुलिस ने पूर्व डीजीपी के फार्म हाउस पर बिल्डिंग से चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की (Theft in farm house of ex DGP in Jaipur) है. रविवार को पुलिस ने चोरी के मामले में 3 चोर और 4 कबाड़ियों समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है. पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी सुरज्ञान मीणा, राहुल कुमार चौधरी, मनोज कुमार यादव, आरिफ खान, करण चौहान, जुबेर हुसैन और भूरा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया था.
करधनी थाना अधिकारी बीएल मीणा के मुताबिक गत 26 अक्टूबर को परिवादी हेमंत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 22 अक्टूबर को फार्म हाउस में गेट के पास बनी बिल्डिंग से कुछ अज्ञात चोरों ने लाइट फिटिंग की डोरिया और अन्य सामान चोरी कर लिया है. फार्म हाउस में ट्रस्ट की बिल्डिंग बनी हुई है. चोरों ने ट्रस्ट का सामान चोरी करते समय गेट का शीशा भी तोड़ दिया था. चोरों ने बिल्डिंग से एसी, किताबें, एलुमिनियम, वायर, बाथरूम में लगे नल, रजाइयां समेत अन्य सामान चोरी किया था. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.
पढ़ें: अलवरः मकान और सरकारी दफ्तरों में चोरी करने वाले 7 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल भी बरामद
आरोपियों की धरपकड़ के लिए डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के करीब 4 किलोमीटर एरिया में 100 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया. पुलिस ने चोरी का माल बेचने की फिराक में घूम रहे राहुल कुमार चौधरी और सुरज्ञान मीणा को दबोच कर पूछताछ की, तो आरोपियों ने चोरी की वारदात करना कबूल किया. आरोपियों से पूछताछ करके अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई गई.
पढ़ें: मोबाइल शॉप से चोरी करने वाला बदमाश पकड़ा, 20 मोबाइल समेत चोरी का माल बरामद
आरोपियों ने चोरी का माल कबाड़ियों को बेचना स्वीकार किया. जानकारी जुटाकर चोरी करने वाले तीन आरोपियों के साथ चोरी का माल खरीदने वाले चार कबाड़ियों को गिरफ्तार किया गया है. कुल मिलाकर 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर के मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.