ETV Bharat / state

लंदन की तर्ज पर इस बार गुलाबी नगरी में मनाया जाएगा क्रिसमस का जश्न - विंटर फ्ली आयोजन में लंदन जैसा कल्चर

जयपुर में इस बार क्रिसमश लंदन की तर्ज पर डिग्गी पैलेस में 23 और 24 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. विंटर फ्ली के नाम से होने वाले इस आधुनिक मेले में 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा दिया जाएगा.

Christmas celebration in Jaipur
गुलाबी नगरी में मनाया जाएगा क्रिसमस का जश्न
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2023, 11:16 PM IST

लंदन की तर्ज पर क्रिसमस का जश्न जयपुर में

जयपुर. गुलाबी नगरी में इस बार लंदन की तर्ज पर क्रिसमस का जश्न मनाया जाएगा. जयपुर के डिग्गी पैलेस में 23 और 24 दिसंबर को विंटर फ्ली ऑर्गेनाइज किया जा रहा है. जहां वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुए शॉपिंग मार्ट और फूड जोन तैयार होगा. इसके साथ ही फन और एंजॉयमेंट के लिए एक्टिविटीज, गेम्स, म्यूजिक कॉन्सर्ट और बैले डांस का भी आयोजन होगा. खास बात यह है कि इस आयोजन में बच्चों को गिविंग बैक का सोशल मैसेज देते हुए उनके जरिए एनजीओ और कैंसर अस्पताल के बच्चों तक गिफ्ट्स पहुंचाए जाएंगे.

गुलाबी सर्दी में गुलाबी नगरी जयपुर में अपनी तरह का पहला क्रिसमस सेलिब्रेशन होने जा रहा है. विंटर फ्ली के नाम से होने वाले इस आधुनिक मेले में 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा दिया जाएगा. हिडन ट्रेजर्स की ओर से आयोजित किए जा रहे इस आयोजन में बुनकरों, स्टार्टअप और स्थापित ब्रांड्स को एक ही मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा. इस फेस्टिवल में द येलो डायरी और लिसा मिश्रा की संगीतमय प्रस्तुतियां होगी.

पढ़ें: क्रिसमस को लेकर उत्साह, युवाओं की टोलियां घर-घर जाकर दे रही हैं प्रभु यीशु के जन्म का संदेश

आयोजनकर्ता ऋचा सिंह ने बताया कि 23 और 24 दिसंबर को डिग्गी पैलेस में विंटर फ्ली ऑर्गेनाइज किया जा रहा है. ये एक मेले जैसा कांसेप्ट है. जिसमें हर वर्ग के लिए एंटरटेनमेंट और कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा. यहां गेम्स, फूड कोर्ट, शॉपिंग मार्ट, म्यूजिक कॉन्सर्ट और दूसरी एक्टिविटीज होंगी. खास बात ये है कि इस पूरे विंटर फ्ली आयोजन में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुए जयपुर के लोकल फूड वेंडर और लोकल क्रिएटर को ही मौका दिया जाएगा.

पढ़ें: Special : ब्यावर में 162 साल पहले बना था राजस्थान का पहला शुलब्रेड चर्च, अजमेर के कई चर्चों में स्कॉटिश स्थापत्य कला का रहा प्रभाव

वहीं आयोजक जय शर्मा ने बताया कि क्रिसमस एक यूरोपियन कांसेप्ट है और सबसे फेमस क्रिसमस सेलिब्रेशन भी इंग्लैंड का माना गया है. इसलिए इस विंटर फ्ली आयोजन में लंदन जैसा कल्चर और वाइब फील कराने की कोशिश की जाएगी. लंदन में क्रिसमस टाइम में पूरे दिन ऐसे फेस्टिवल ऑर्गेनाइज कराए जाते हैं. यहां डेकोरेशन और एक्टिविटी से फॉरेन कंट्री का अहसास होगा. यहां ट्री लाइटिंग सेरिमनी भी होगी. संता के साथ इंटरेक्शन भी होंगे. शॉपिंग इवेंट भी रहेंगे. बैले शो भी रहेगा.

पढ़ें: Christmas 2022 : गुलाबी नगरी में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, हॉटल्स फुल

उन्होंने बताया कि इस पूरे आयोजन का कॉन्बिनेशन इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का रहेगा. लेकिन ये सिर्फ जयपुर वासियों के लिए होगा. इसके अलावा यहां सीक्रेट सेंटर कांसेप्ट को भी फॉलो किया जाएगा. जिसके तहत बच्चों को गिविंग बैक का संदेश देते हुए यहां आने वाले बच्चे कुछ गिफ्ट खरीद कर उन्हें पैक कर यही क्रिसमस ट्री के पास रखेंगे और उन गिफ्ट्स को एनजीओ और कैंसर अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा. इसमें करीब 2000 से 3000 गिफ्ट ऐसी संस्थाओं में रह रहे बच्चों तक पहुंचाने का प्रयास रहेगा.

आपको बता दें कि कार्यक्रम में बच्चों के लिए विंटर वंडरलैंड होगा. जिसमें टॉवरिंग जायंट व्हील से लेकर बुल राईड, बाउंसी हाऊसेज, बंजी जंपिंग, वीआर स्टेशन, डांस स्टेशन, लाइफ-साइज जेंगा जैसी राइड्स और एक्टिविटीज शामिल होंगी.

लंदन की तर्ज पर क्रिसमस का जश्न जयपुर में

जयपुर. गुलाबी नगरी में इस बार लंदन की तर्ज पर क्रिसमस का जश्न मनाया जाएगा. जयपुर के डिग्गी पैलेस में 23 और 24 दिसंबर को विंटर फ्ली ऑर्गेनाइज किया जा रहा है. जहां वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुए शॉपिंग मार्ट और फूड जोन तैयार होगा. इसके साथ ही फन और एंजॉयमेंट के लिए एक्टिविटीज, गेम्स, म्यूजिक कॉन्सर्ट और बैले डांस का भी आयोजन होगा. खास बात यह है कि इस आयोजन में बच्चों को गिविंग बैक का सोशल मैसेज देते हुए उनके जरिए एनजीओ और कैंसर अस्पताल के बच्चों तक गिफ्ट्स पहुंचाए जाएंगे.

गुलाबी सर्दी में गुलाबी नगरी जयपुर में अपनी तरह का पहला क्रिसमस सेलिब्रेशन होने जा रहा है. विंटर फ्ली के नाम से होने वाले इस आधुनिक मेले में 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा दिया जाएगा. हिडन ट्रेजर्स की ओर से आयोजित किए जा रहे इस आयोजन में बुनकरों, स्टार्टअप और स्थापित ब्रांड्स को एक ही मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा. इस फेस्टिवल में द येलो डायरी और लिसा मिश्रा की संगीतमय प्रस्तुतियां होगी.

पढ़ें: क्रिसमस को लेकर उत्साह, युवाओं की टोलियां घर-घर जाकर दे रही हैं प्रभु यीशु के जन्म का संदेश

आयोजनकर्ता ऋचा सिंह ने बताया कि 23 और 24 दिसंबर को डिग्गी पैलेस में विंटर फ्ली ऑर्गेनाइज किया जा रहा है. ये एक मेले जैसा कांसेप्ट है. जिसमें हर वर्ग के लिए एंटरटेनमेंट और कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा. यहां गेम्स, फूड कोर्ट, शॉपिंग मार्ट, म्यूजिक कॉन्सर्ट और दूसरी एक्टिविटीज होंगी. खास बात ये है कि इस पूरे विंटर फ्ली आयोजन में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुए जयपुर के लोकल फूड वेंडर और लोकल क्रिएटर को ही मौका दिया जाएगा.

पढ़ें: Special : ब्यावर में 162 साल पहले बना था राजस्थान का पहला शुलब्रेड चर्च, अजमेर के कई चर्चों में स्कॉटिश स्थापत्य कला का रहा प्रभाव

वहीं आयोजक जय शर्मा ने बताया कि क्रिसमस एक यूरोपियन कांसेप्ट है और सबसे फेमस क्रिसमस सेलिब्रेशन भी इंग्लैंड का माना गया है. इसलिए इस विंटर फ्ली आयोजन में लंदन जैसा कल्चर और वाइब फील कराने की कोशिश की जाएगी. लंदन में क्रिसमस टाइम में पूरे दिन ऐसे फेस्टिवल ऑर्गेनाइज कराए जाते हैं. यहां डेकोरेशन और एक्टिविटी से फॉरेन कंट्री का अहसास होगा. यहां ट्री लाइटिंग सेरिमनी भी होगी. संता के साथ इंटरेक्शन भी होंगे. शॉपिंग इवेंट भी रहेंगे. बैले शो भी रहेगा.

पढ़ें: Christmas 2022 : गुलाबी नगरी में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, हॉटल्स फुल

उन्होंने बताया कि इस पूरे आयोजन का कॉन्बिनेशन इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का रहेगा. लेकिन ये सिर्फ जयपुर वासियों के लिए होगा. इसके अलावा यहां सीक्रेट सेंटर कांसेप्ट को भी फॉलो किया जाएगा. जिसके तहत बच्चों को गिविंग बैक का संदेश देते हुए यहां आने वाले बच्चे कुछ गिफ्ट खरीद कर उन्हें पैक कर यही क्रिसमस ट्री के पास रखेंगे और उन गिफ्ट्स को एनजीओ और कैंसर अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा. इसमें करीब 2000 से 3000 गिफ्ट ऐसी संस्थाओं में रह रहे बच्चों तक पहुंचाने का प्रयास रहेगा.

आपको बता दें कि कार्यक्रम में बच्चों के लिए विंटर वंडरलैंड होगा. जिसमें टॉवरिंग जायंट व्हील से लेकर बुल राईड, बाउंसी हाऊसेज, बंजी जंपिंग, वीआर स्टेशन, डांस स्टेशन, लाइफ-साइज जेंगा जैसी राइड्स और एक्टिविटीज शामिल होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.