जयपुर/जोधपुर. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस संदीप मेहता को गुवाहाटी हाईकोर्ट का सीजे बनाने की सिफारिश की है. सीजेआई सहित तीन जजों के कॉलेजियम ने एक आदेश जारी कर कहा है कि गुवाहाटी हाईकोर्ट के सीजे आरएम छाया हाल ही में रिटायर हुए हैं. वहां पर सीजे की नियुक्ति करनी है.
राजस्थान हाईकोर्ट में जस्टिस संदीप मेहता की नियुक्ति 30 मई 2011 को की गई थी और उनका रिटायरमेंट 10 जनवरी 2025 को होना है. देश के हाईकोर्ट में सीजे पद पर राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. ऐसे में जस्टिस मेहता को गुवाहाटी हाईकोर्ट का सीजे नियुक्त करने का प्रस्ताव लिया जाता है. गौरतलब है कि हाल ही में केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर ही राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे पंकज मित्थल को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया था.
पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे पंकज मित्थल सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त
जस्टिस मेहता का परिचयः राजस्थान हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस संदीप मेहता का जन्म 11 जनवरी 1963 को जोधपुर में स्वर्गीय सुख सम्पत मेहता के घर हुआ था. उन्होने बीएससी एलएलबी करने के बाद 08 अगस्त 1986 को बार कौसिंल ऑफ राजस्थान में अधिवक्ता के तौर पर अपना नामांकन करवाया. आपराधिक और संवैधानिक मामलों के विशेषज्ञ अधिवक्ता रहे हैं. उन्होंने ट्रायल कोर्ट, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में प्रेक्टिस की. जस्टिस मेहता बार कौसिंल ऑफ राजस्थान के 2003 से लेकर 2009, 2009 से जस्टिस पद पर नियुक्त होने तक सदस्य रहे और उपाध्यक्ष भी रहे. वर्ष 2010 में जस्टिस मेहता बार कौसिंल ऑफ राजस्थान के चैयरमेन भी रहे हैं. 30 मई 2011 को बतौर जस्टिस राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ में शपथ ली और वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस के तौर पर कार्य कर रहे हैं.