जयपुर. दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में गजराज सिंह राजावत ने बाजी मारी. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सुनील शर्मा को हराकर अध्यक्ष पद हासिल किया. गजराज को 743 मत मिले, जबकि सुनील शर्मा को 504 मत मिले. वहीं महासचिव पद पर अखिलेश कुमार जोशी विजयी हुए. उन्होंने नरेन्द्र सिंह राजावत को पराजित किया.
इसी तरह उपाध्यक्ष के दो पदों पर जितेन्द्र कुमार शर्मा व अनुपमा चतुर्वेदी ने जीत दर्ज की. चुनाव अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि संयुक्त सचिव के पद पर मुकुल पारीक, कोषाध्यक्ष पद पर कार्तिकेय शर्मा, उप कोषाध्यक्ष पद पर घनश्याम शर्मा, पुस्तकालय सचिव के पद पर कमलेश पारीक, डिप्टी पुस्तकालय सचिव के पद पर गजेंद्र सिंह, सांस्कृतिक सचिव पद पर अविनाश गौड़, संगठन सचिव पद पर दलीप सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए.
पढ़ें: त्रिकोणीय मुकाबला जीतकर श्याम सुंदर गुप्ता बने झालावाड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
जबकि कार्यकारिणी के 12 पदों पर मनीष शर्मा, जगदीश शर्मा, कृष्णवीर यादव, नवरतन सिंह, अमित त्रिवेदी, राजेश शर्मा, संजय कुमार चौहान, अशोक कुमार शर्मा, दीपक शर्मा, दिनेश कुमार पारीक, महेन्द्र कुमार बागोतिया और निकिता भार्गव को विजयी घोषित किया गया. नव निर्वाचित अध्यक्ष गजराज सिंह ने कहा कि वकीलों की सुरक्षा का बड़ा मुद्दा है. इसके अलावा अदालत परिसर में वकीलों के बैठने के लिए सीट भी बड़ी समस्या है. वहीं राज्य सरकार से बात कर राजस्व मंडल की स्थाई बेंच यहां स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं युवा वकीलों को मानदेय मुहैया कराने का भी प्रयास रहेगा.
पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव: प्रहलाद शर्मा बने अघ्यक्ष तो महासचिव बने सुशील पुजारी
दी बार एसोसिएशन जयपुर के वार्षिक चुनाव में पवन शर्मा अध्यक्ष पद पर विजयी हुईं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संदीप लुहाड़िया को भारी मतों से पराजित किया. पवन शर्मा को लुहाड़िया के 766 मतों के मुकाबले 1599 वोट मिले. इसी तरह उपाध्यक्ष के दो पदों पर वंदना मथुरिया और लक्ष्मी शर्मा ने जीत दर्ज की. जबकि महासचिव के पद पर राजकुमार शर्मा ने बाजी मारी. राजकुमार ने अपने निकटतम उम्मीदवार मनीष गगरानी माहेश्वरी को को हराया.
पढ़ें: निर्विरोध हुए दी बार एसोसिएशन चाकसू के चुनाव, एनएल शर्मा तीसरी बार बने अध्यक्ष
वहीं संयुक्त सचिव पद पर कृष्ण कुमार यादव, पुस्तकालय सचिव के पद पर भगवान सहाय शर्मा, सांस्कृतिक सचिव के पद पर अभिलाषा, कोषाध्यक्ष पद पर गजेन्द्र सिंह नरुका और उप कोषाध्यक्ष पद पर नवल किशोर शर्मा ने जीत दर्ज की. इसी तरह कार्यकारिणी के 12 पदों पर ऋषिराज सिंह शेखावत, जय शर्मा, देवेन्द्र कुमार शर्मा, दीपक मिश्रा, मनीष कुमार पारीक, संतोष चतुर्वेदी, घनश्याम गंगवाल, इंतेखाब आलम, राजेन्द्र कुमार शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, अरुण कुमावत और सुनील मिश्रा ने जीत दर्ज की.
अध्यक्ष पद पर विजयी पवन शर्मा ने कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले मैनिफेस्टो जारी कर अपनी प्राथमिकताओं को वकील मतदाताओं के समक्ष रखा था. अब जीत दर्ज करने के बाद इस मैनिफेस्टो को लागू किया जाएगा. यहां अधिवक्ताओं के बैठने की सीट और अच्छे पुस्तकालय का अभाव है. इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं नवनिर्वाचित महासचिव राजकुमार शर्मा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता वकीलों की गरिमा को सबसे ऊपर रखना है. इसके अलावा वकीलों की अन्य समस्याओं को भी दूर करने किया जाएगा.