ETV Bharat / state

मेन रास्ते से नहीं ले जाने दिया दलित का शव, पुल पर लटकाकर ले गए... हाईकोर्ट ने कलेक्टर से मांगा जवाब - madras highcourt news

तमिलनाडू के वेल्लोर में एक 46 वर्षीय दलित व्यक्ति की शव यात्रा को स्थानीय उच्च-जाति समुदाय के द्वारा रास्ता नहीं दिया गया. इसके बाद परिजनों की ओर से शव को अंतिम संस्कार के लिए पुल से लटकाकर ले जाया गया.

Untouchability news vellore tamilnadi, वेल्लोर न्यूज तमिलनाडू,
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 10:03 PM IST

वेल्लोर. तमिलनाडू के वेल्लोर जिले में एक अस्पृश्यता का एक ओर घिनौना मामला सामने आया है. उच्च जाति के कुछ लोगों ने दलित व्यक्ति के शव को कस्बे के प्रमुख मार्ग से नहीं ले जाने दिया गया. इसके बाद परिजनों ने शव को बांधकर पुल से लटकाकर श्मशान पहुंचाया गया.

पुल पर लटकाकर ले गए शव

मामला तमिलनाडू के वेल्लोर जिले के वानियाम्बड़ी इलाके की है जहां उच्च जाति के कुछ लोगों की ओर से दलित समुदाय के साथ भेदभाव किया गया. दरअसल, एक 46 वर्षिय कुप्पन नामक व्यक्ति शनिवार को निधन हो गया था. जिसके बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जाना था. लेकिन कुछ उच्च जाति के लोगों ने शव को प्रमुख मार्ग से ले जाने की अनुमति नहीं दी. श्मशान पंहुचने के लिए परिजनों को 20 फीट उंचे पुल का सहारा लेना पड़ा जिसके तहत शव को रस्सियों से बांधकर पुल से लटकाकर ले जाना पड़ा. दर्जन भर लोगों ने धीरे-धीरे पुल से स्ट्रेचर को नीचे उतारा.

पढ़ें: 26 अगस्त तक CBI हिरासत में भेजे गए पी. चिदंबरम

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज गति से वायरल हो रहा है. लोगों की ओर से उच्च जाति के लोगों द्वारा किए गए इस भेदभाव की निंदा की गई. ये मामला जब सुर्खियों में आया तो मद्रास हाईकोर्ट ने वेल्लोर के जिला कलेक्टर से घटना की पूरी रिपोर्ट के साथ जवाब पेश करने के आदेश दिए है.

वेल्लोर. तमिलनाडू के वेल्लोर जिले में एक अस्पृश्यता का एक ओर घिनौना मामला सामने आया है. उच्च जाति के कुछ लोगों ने दलित व्यक्ति के शव को कस्बे के प्रमुख मार्ग से नहीं ले जाने दिया गया. इसके बाद परिजनों ने शव को बांधकर पुल से लटकाकर श्मशान पहुंचाया गया.

पुल पर लटकाकर ले गए शव

मामला तमिलनाडू के वेल्लोर जिले के वानियाम्बड़ी इलाके की है जहां उच्च जाति के कुछ लोगों की ओर से दलित समुदाय के साथ भेदभाव किया गया. दरअसल, एक 46 वर्षिय कुप्पन नामक व्यक्ति शनिवार को निधन हो गया था. जिसके बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जाना था. लेकिन कुछ उच्च जाति के लोगों ने शव को प्रमुख मार्ग से ले जाने की अनुमति नहीं दी. श्मशान पंहुचने के लिए परिजनों को 20 फीट उंचे पुल का सहारा लेना पड़ा जिसके तहत शव को रस्सियों से बांधकर पुल से लटकाकर ले जाना पड़ा. दर्जन भर लोगों ने धीरे-धीरे पुल से स्ट्रेचर को नीचे उतारा.

पढ़ें: 26 अगस्त तक CBI हिरासत में भेजे गए पी. चिदंबरम

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज गति से वायरल हो रहा है. लोगों की ओर से उच्च जाति के लोगों द्वारा किए गए इस भेदभाव की निंदा की गई. ये मामला जब सुर्खियों में आया तो मद्रास हाईकोर्ट ने वेल्लोर के जिला कलेक्टर से घटना की पूरी रिपोर्ट के साथ जवाब पेश करने के आदेश दिए है.

Intro:Body:

Kuppan, Who belongs to Schedule caste died on a road accident in Vellore District. Previleged Caste peoples blocked the road, As the relatives of Kuppan Carried the Death Body inside the village. Atlast, Kuppan Relatives tied the dead Body with the knot and dropped down the bridge. This one went viral  after Media leaked information regarding this. Chennai High court Cognisantly Takes the case and orders the Collector to answer regarding the Untouchability followed by villagers.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.