जयपुर. जिले के कोटपूतली के पास राजनौता गांव के 2 युवकों के साथ शराब माफिया ने बुरी तरह मारपीट की. जयपुर से आते वक्त इन युवकों को जबरदस्ती रुकवाया गया. आरोप है कि इनकी गाड़ी पर फायर किया गया. फायर की वजह से गाड़ी का टायर फट गया जिससे गाड़ी पलट गई.
बता दें, कि एक गाड़ी में राजनौता के सुरेंद्र और सोनू जयपुर की तरफ से अपने ताऊ के साथ लौट रहे थे. राजनौता गांव के पास ही सामने से आ रही एक गाड़ी में बदमाशों ने सोनू गाड़ी को रुकवाया और मारपीट शुरू कर दी. पीड़ितों ने बताया कि सरिये, रॉड और डंडों से उन्हे बुरी तरह पीटा गया. एक युवक को तो बदमाश अपने साथ ले गए और बानसूर क्षेत्र में नदी के बीहड़ में बुरी तरह पिटाई करने लगे.
पढ़ेंः भरतपुर एसपी का गनमैन मिला कोरोना पॉजिटिव, एसपी को किया गया होम क्वॉरेंटाइन
बताया जा रहा कि घायलों को पहले पावटा सीएचसी ले जाया गया. वहां, प्राथमिक उपचार के बाद इन्हे कोटपूतली रैफर कर दिया गया. हालांकि, पीड़ित पक्ष की तरफ से फायरिंग की बात भी कही जा रही है. पीड़ितों का कहना है कि बदमाशों ने फायर किया जो गाड़ी के टायरों में लगा, इससे गाड़ी पलट गई. डॉक्टरों का कहना है कि घायलों की स्थिति अभी स्टेबल है और एक्स-रे रिपोर्टस के बाद अंदरूनी चोटों की स्थिति साफ होगी.
पढ़ेंः जयपुरः टिड्डियों पर ड्रोन से सर्जिकल स्ट्राइक
मार-पिटाई का आरोप राजनौता में शराब के ठेकेदारों पर लग रहा है. इस मामले में पुलिस पर भी असहयोग का आरोप लग रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि शराब ठेकेदारों की वजह से गांव में आतंक का माहौल है.