ETV Bharat / state

आज देव दिवाली के अवसर पर दीपदान से रोशन होंगे मंदिर, जाने शुभ मुहूर्त और महत्व - जयपुर में देव दिवाली

जयपुर में कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन देव दिवाली मनाने की परंपरा है. इस दिन निमित्त दान पुण्य करने से पूर्वजों की आत्मा को मुक्ति मिलती है. इस दिन तिल के तेल के दीयों को जलाने का भी विधान है. प्रदोष काल के समय पूजा की थाल में दीप जलाकर देवों की पूजा का खास महत्व है.

Jaipur news, kartik poornima, जयपुर समाचार, देव दिवाली
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 4:20 AM IST

जयपुर. दीपावली के 15 दिन बाद आने वाले पर्व देव दिवाली मंगलवार को मनाई जा रही है. कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान कर दीपदान करने की एक परंपरा है. वहीं इस दिन तीर्थ स्थलों पर सरोवर में स्नान करने का भी महत्व है. साथ ही मंदिर, नदी के घाटों पर दीए जलाकर रोशन किया जाता है. ऐसे में छोटी कांशी जयपुर के गलताजी में श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे और चमत्कारेश्वर मंदिर में 5100 दीपदान कर महाआरती की जाएगी.

जयपुर में देव दिवाली के अवसर पर दीपदान से रोशन होंगे मंदिर

बताया जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के साथ ही स्नान, दान और पुण्य के लिए विशेष महत्व माने जाने वाले कार्तिक मास का आज समापन होगा. इस मौके पर गलताजी सहित अन्य पवित्र स्थलों पर मास के आखिरी दिन श्रद्धालु सुबह स्नान करेंगे. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताय कि इस दिन ग्रह गोचर में सूर्य, मंगल, बुध की त्रिग्रही युति रहेगी. वहीं तुला राशि में सूर्य, मंगल, बुध की युति रहेगी. यह युति मंगल दायित्व योग्य बुधादित्य योग कहलाता है. इस युति के चलते जनमानस धर्म कार्य के लिए निर्विघ्न होंगे. रात को सर्वार्थ सिद्धि योग भी बनेगा. वहीं अगले दिन से मार्गशीर्ष से कृ. मास की शुरुआत होगी.

यह भी पढ़ें- 550वां प्रकाश पर्व स्पेशल : तीर्थराज पुष्कर से है सिखों का गहरा नाता, गुरु नानक देव जी ने यहां किए थे तीर्थ-दर्शन

छोटी काशी के मंदिरों में देव दिवाली मनाई जाएगी. सभी मंदिरों में घी के दीपक जलाए जाएंगे. भगवान श्री हरि के स्वर्ग लोक में पधारने की खुशी में देवता दीपक जला कर उनका अभिनंदन करेंगे. ऐसे में झोटवाड़ा स्थित चमत्कार मंदिर में देर शाम 5100 दीपक जलाकर महाआरती की जाएगी. वहीं गोपीनाथ जी मंदिर, लाड़लीजी, चिंताहरण, राधा राधादामोदर सहित कई मंदिरों में दिवाली पर दीपदान होगा. मान्यता है की इस दिन शंकर भगवान ने राक्षस त्रिपुरासुर का वध किया था. इस खुशी में देवताओं ने इस दिन स्वर्ग लोक में दीप जलाकर जश्न मनाया. इसके बाद से हर साल इस दिन को देव दिवाली के रूप में मनाया जाता है. इस दिन पूजा का विशेष महत्व होता है.

यह भी पढ़ें- खबर का असर: झालावाड़ की चंद्रभागा नदी पर फैले कूड़ा-कर्कट की हुई सफाई, एनीकट से नदी में छोड़ा गया पानी

इस मौके पर गोविंद देव जी मंदिर में रात करीब 8 बजे रास पूर्णिमा के विशेष झांकी होगी. अन्य झांकियों का समय यथावत रहेगा. ठाकुर जी को सुनहरे पारचे की पोशाक धारण कराई जाएगी. मावा, लड्डू और खीर का भोग अर्पित किया जाएगा. इस अवसर पर ठाकुर जी के रास का खाट सजाया जाएगा साथ ही शतरंज की झांकी भी होगी. दूध, पान, इत्रदान ठाकुर जी की सेवा में अर्पित किए जाएंगे. वहीं लाइफ लाइन सोसायटी की ओर से गोविंददेव जी मंदिर में 1001 तुलसी के पौधे वितरित किए जाएंगे और इसके फायदों के बारे में बताया जाएगा.

जयपुर. दीपावली के 15 दिन बाद आने वाले पर्व देव दिवाली मंगलवार को मनाई जा रही है. कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान कर दीपदान करने की एक परंपरा है. वहीं इस दिन तीर्थ स्थलों पर सरोवर में स्नान करने का भी महत्व है. साथ ही मंदिर, नदी के घाटों पर दीए जलाकर रोशन किया जाता है. ऐसे में छोटी कांशी जयपुर के गलताजी में श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे और चमत्कारेश्वर मंदिर में 5100 दीपदान कर महाआरती की जाएगी.

जयपुर में देव दिवाली के अवसर पर दीपदान से रोशन होंगे मंदिर

बताया जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के साथ ही स्नान, दान और पुण्य के लिए विशेष महत्व माने जाने वाले कार्तिक मास का आज समापन होगा. इस मौके पर गलताजी सहित अन्य पवित्र स्थलों पर मास के आखिरी दिन श्रद्धालु सुबह स्नान करेंगे. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताय कि इस दिन ग्रह गोचर में सूर्य, मंगल, बुध की त्रिग्रही युति रहेगी. वहीं तुला राशि में सूर्य, मंगल, बुध की युति रहेगी. यह युति मंगल दायित्व योग्य बुधादित्य योग कहलाता है. इस युति के चलते जनमानस धर्म कार्य के लिए निर्विघ्न होंगे. रात को सर्वार्थ सिद्धि योग भी बनेगा. वहीं अगले दिन से मार्गशीर्ष से कृ. मास की शुरुआत होगी.

यह भी पढ़ें- 550वां प्रकाश पर्व स्पेशल : तीर्थराज पुष्कर से है सिखों का गहरा नाता, गुरु नानक देव जी ने यहां किए थे तीर्थ-दर्शन

छोटी काशी के मंदिरों में देव दिवाली मनाई जाएगी. सभी मंदिरों में घी के दीपक जलाए जाएंगे. भगवान श्री हरि के स्वर्ग लोक में पधारने की खुशी में देवता दीपक जला कर उनका अभिनंदन करेंगे. ऐसे में झोटवाड़ा स्थित चमत्कार मंदिर में देर शाम 5100 दीपक जलाकर महाआरती की जाएगी. वहीं गोपीनाथ जी मंदिर, लाड़लीजी, चिंताहरण, राधा राधादामोदर सहित कई मंदिरों में दिवाली पर दीपदान होगा. मान्यता है की इस दिन शंकर भगवान ने राक्षस त्रिपुरासुर का वध किया था. इस खुशी में देवताओं ने इस दिन स्वर्ग लोक में दीप जलाकर जश्न मनाया. इसके बाद से हर साल इस दिन को देव दिवाली के रूप में मनाया जाता है. इस दिन पूजा का विशेष महत्व होता है.

यह भी पढ़ें- खबर का असर: झालावाड़ की चंद्रभागा नदी पर फैले कूड़ा-कर्कट की हुई सफाई, एनीकट से नदी में छोड़ा गया पानी

इस मौके पर गोविंद देव जी मंदिर में रात करीब 8 बजे रास पूर्णिमा के विशेष झांकी होगी. अन्य झांकियों का समय यथावत रहेगा. ठाकुर जी को सुनहरे पारचे की पोशाक धारण कराई जाएगी. मावा, लड्डू और खीर का भोग अर्पित किया जाएगा. इस अवसर पर ठाकुर जी के रास का खाट सजाया जाएगा साथ ही शतरंज की झांकी भी होगी. दूध, पान, इत्रदान ठाकुर जी की सेवा में अर्पित किए जाएंगे. वहीं लाइफ लाइन सोसायटी की ओर से गोविंददेव जी मंदिर में 1001 तुलसी के पौधे वितरित किए जाएंगे और इसके फायदों के बारे में बताया जाएगा.

Intro:कार्तिक महीने की पूर्णिमा यानी आज के दिन देव दिवाली मनाने की परंपरा है. इस दिन पितरों के निमित्त दान पुण्य करने से पूर्वजों की आत्मा को मुक्ति मिलती है. साथ ही इस दिन तिल के तेल के दीयों को जलाने का भी विधान है. प्रदोष काल के समय पूजा की थाल में दीप जलाकर देवों की पूजा का खास महत्व है.


Body:जयपुर : दीपावली के 15 दिन बाद आने वाले पर्व देव दिवाली मंगलवार को मनाई जा रही है. कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन अलसुबह स्नान कर दीपदान करने की एक परंपरा है. तो वही इस दिन तीर्थ स्थलों पर सरोवर में स्नान करने का भी महत्व है. साथ ही मंदिर, नदी के घाटों को दीए जलाकर रोशन किया जाता है. ऐसे में छोटी कांशी जयपुर के गलताजी में श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे और चमत्कारेश्वर मंदिर में 5100 दीपदान कर महाआरती की जाएगी.

कार्तिक पूर्णिमा के साथ ही स्नान, दान और पुण्य के लिए विशेष महत्व माने जाने वाले कार्तिक मास का आज समापन होगा. इस मौके पर गलताजी सहित अन्य पवित्र स्थलों पर मास के आखिरी दिन श्रद्धालु अलसुबह स्नान करेंगे. ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया, कि इस दिन ग्रह गोचर में सूर्य, मंगल, बुध की त्रिग्रही युति रहेगी. तो वही तुला राशि में सूर्य, मंगल, बुध की युति रहेगी. यह युति मंगल दायित्व योग्य बुधादित्य योग कहलाता है. इस युति के चलते जनमानस धर्म कार्य के लिए निर्विघ्न होंगे. रात को सर्वार्थ सिद्धि योग भी बनेगा. तो वही अगले दिन से मार्गशीर्ष से कृ. मास की शुरुआत होगी.

साथ ही छोटी काशी के मंदिरों में देव दिवाली मनाई जाएगी. सभी मंदिरों में घी के दीपक जलाए जाएंगे. भगवान श्री हरि के स्वर्ग लोक में पधारने की खुशी में देवता दीपक जला कर उनका अभिनंदन करेंगे. ऐसे में झोटवाड़ा स्थित चमत्कार मंदिर में देर शाम 5100 दीपक जलाकर महाआरती की जाएगी. तो वही गोपीनाथ जी मंदिर, लाड़लीजी, चिंताहरण, राधा राधादामोदर सहित कई मंदिरों में दिवाली पर दीपदान होगा. मान्यता कौन है की इस दिन शंकर भगवान ने राक्षस त्रिपुरासुर का वध किया था. इस खुशी में देवताओं ने इस दिन स्वर्ग लोक में दीप जलाकर जश्न मनाया. इसके बाद से हर साल इस दिन को देव दिवाली के रूप में मनाया जाता है. इस दिन पूजा का विशेष महत्व होता है.

इस मौके पर गोविंद देव जी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी से किसान हिंदी में रात करीब 8 बजे रास पूर्णिमा के विशेष झांकी होगी. अन्य झांकियों का समय यथावत रहेगा. ठाकुर जी को सुनहरे पारचे की पोशाक धारण कराई जाएगी. मावा, लड्डू और खीर का भोग अर्पित किया जाएगा. इस अवसर पर ठाकुर जी के रास का खाट सजाया जाएगा. इसके अंतर्गत और शतरंज की झांकी होगी.साथ में दूध, पान, इत्रदान ठाकुर जी की सेवा में अर्पित किए जाएंगे. तो वहीं लाइफ लाइन सोसायटी की ओर से गोविंददेव जी मंदिर में 1001 तुलसी के पौधे वितरित किए कर उनके फायदों के बारे में बताया जाएगा.

बाइट- पंडित पुरुषोत्तम गौड़, ज्योतिषाचार्य


Conclusion:.....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.