ETV Bharat / state

जयपुर: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 13 वर्षीय किशोर की मौत

जयुपर के फागी थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुरा गांव के एक किशोर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं किशोर को करंट कैसे लगा इस बात की अब तक जानकारी नहीं मिली है.

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 6:27 PM IST

जयपुर न्यूज, फागी में करंट से किशोर की मौत, Death due to high-tension line, jaipur news
करंट लगने से किशोर की मौत

फागी (जयपुर). राजधानी के फागी थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुरा गांव उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 13 साल के किशोर का शव विद्युत हाईटेंशन लाइन के खंभे के पास पड़ा मिला. रेनवाल मांजी कस्बे के समीप महोब्बतपुरा ग्राम पंचायत स्थित बंसल कॉलेज के पास बिजली की हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. किशोर की मौत के बाद इलाके में खलबली मच गई.

ये पढ़ें: जयपुर: 2 महीने की गफलत के बाद शुरू हुए टेंपो मैजिक, यूनियन ने की राहत देने की मांग

हालांकि किशोर को करंट कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना फागी थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर फागी थानाधिकारी भंवरलाल वैष्णव मय पुलिस जाब्ता घटना स्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मृतक के शव को 108 एम्बुलेंस की सहायता से फागी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

फागी सीआई भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि मृतक की पहचान विशाल बैरवा निवासी मोहब्बतपुरा के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. अब तक करंट लगने के कारण का पता नहीं चला है.

ये पढ़ें: जयपुरः चाकसू में कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, आंकडा पहुंचा 21 पर

वहीं ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया और मृतक के परिजनों से मुआवजे की मांग की है. उधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पिता की मौत कुछ ही दिनों पहले हुई थी. अब मृतक की एक बहन और मां घर में अकेली रह गई है. मृतक की बहन और मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

फागी (जयपुर). राजधानी के फागी थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुरा गांव उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 13 साल के किशोर का शव विद्युत हाईटेंशन लाइन के खंभे के पास पड़ा मिला. रेनवाल मांजी कस्बे के समीप महोब्बतपुरा ग्राम पंचायत स्थित बंसल कॉलेज के पास बिजली की हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. किशोर की मौत के बाद इलाके में खलबली मच गई.

ये पढ़ें: जयपुर: 2 महीने की गफलत के बाद शुरू हुए टेंपो मैजिक, यूनियन ने की राहत देने की मांग

हालांकि किशोर को करंट कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना फागी थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर फागी थानाधिकारी भंवरलाल वैष्णव मय पुलिस जाब्ता घटना स्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मृतक के शव को 108 एम्बुलेंस की सहायता से फागी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

फागी सीआई भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि मृतक की पहचान विशाल बैरवा निवासी मोहब्बतपुरा के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. अब तक करंट लगने के कारण का पता नहीं चला है.

ये पढ़ें: जयपुरः चाकसू में कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, आंकडा पहुंचा 21 पर

वहीं ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया और मृतक के परिजनों से मुआवजे की मांग की है. उधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पिता की मौत कुछ ही दिनों पहले हुई थी. अब मृतक की एक बहन और मां घर में अकेली रह गई है. मृतक की बहन और मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.