विराटनगर (जयपुर). शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर कहा कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों का जिला स्तर पर ही ट्रांसफर होता है. जिले से बाहर के लिए ट्रांसफर पॉलिसी बना दी गई (Teachers new transfer policy ready in Rajasthan) है. कैबिनेट का अप्रूवल बाकी है. अभी ट्रांसफर पर बैन लगा है. बैन खुलते ही पॉलिसी पर विचार किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का बानसूर जाते समय बावड़ी रूके, जहां विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यहां शिक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओं से पार्टी एवं संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की. इस दौरान मंत्री ने बताया कि राजस्थान में 2000 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे. अब तक कुल 86000 विद्यार्थियों का नामांकन किया जा चुका है. प्रतिस्पर्धा के युग में सरकारी स्कूल अब निजी विद्यालयों से आगे बढ़ रहे हैं.
पढ़ें: शिक्षकों से सीएम गहलोत ने मंच से पूछा- क्या तबादले के लिए देने पड़ते हैं पैसे, जवाब मिला 'हां'
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर सरकारी विद्यालयों में एडमिशन के लिए लॉटरी प्रक्रिया के अंतर्गत बच्चों को एडमिशन दिया जा रहा है. सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई के स्तर को लेकर आमजन में खासा उत्साह है. जिसका उदाहरण लगातार सरकारी विद्यालयों में छात्रों के बढ़ते नामांकन हैं. शिक्षा मंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा उद्योगपतियों की सरकार है. उन्होंने रोजगार और महंगाई सहित कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा.