कोटपूतली (जयपुर). कस्बे के नेशनल हाईवे पर सरस दूध प्लान्ट के पास एक शव मिलने से हड़कम्प मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. आसपास के CCTV फुटेज खंगाले गए. शुरूआती तफ्तीश में सामने आया कि मृतक अलवर में तातारपुर के पास नंगली ओझा गांव का रहने वाला था. जो टैक्सी चलाता था. इसका नाम राजकुमार जाटव बताया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक 28 जनवरी को ये खैरथल से मकराना की बुकिंग लेकर निकला था. 29 जनवरी की रात को आखिरी बार रात करीब पौने 8 बजे इसकी अपनी पत्नी से बात हुई थी. उस समय इसने शाहपुरा में होना बताया था. इसके बाद कोटपूतली में करीब सवा नौ बजे इसका शव डाला जाना माना जा रहा है. पुलिस को CCTV कैमरों में एक संदिग्ध कार नजर आई है.
यह भी पढ़ें- अलवर: ATM का जायजा लेने गए ईटीवी भारत के संवाददाता से धक्का-मुक्की
माना जा रहा है कि हत्यारों ने इसकी हत्या शाहपुरा और कोटपूतली के बीच कहीं पर की और कोटपूतली में दूध डेयरी के पास शव को फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक हत्या में हाईवे के लुटेरों का हाथ हो सकता है. फिलहाल एफएसएल टीम शव की जांच पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि रस्सी से गला घोंट कर राजकुमार की हत्या की गई थी.