ETV Bharat / state

जयपुर के कोटपुतली में टैक्सी ड्राइवर का कत्ल कर लूटी गाड़ी

जयपुर के कोटपुतली नेशनल हाईवे पर सरस दूध प्लांट के पास गुरुवार एक लाश बरामद हुई. पुलिस ने इस मामाले में हत्या की आशंका जताई है.

kotputli murder case, jaipur latest news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर ताजा हिंदी खबर, कोटपुलती हत्या मामला
कोटपुलती में टैक्सी ड्रायवर की मिली लाश
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 4:57 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). कस्बे के नेशनल हाईवे पर सरस दूध प्लान्ट के पास एक शव मिलने से हड़कम्प मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. आसपास के CCTV फुटेज खंगाले गए. शुरूआती तफ्तीश में सामने आया कि मृतक अलवर में तातारपुर के पास नंगली ओझा गांव का रहने वाला था. जो टैक्सी चलाता था. इसका नाम राजकुमार जाटव बताया जा रहा है.

कोटपुलती में टैक्सी ड्रायवर की मिली लाश

पुलिस के मुताबिक 28 जनवरी को ये खैरथल से मकराना की बुकिंग लेकर निकला था. 29 जनवरी की रात को आखिरी बार रात करीब पौने 8 बजे इसकी अपनी पत्नी से बात हुई थी. उस समय इसने शाहपुरा में होना बताया था. इसके बाद कोटपूतली में करीब सवा नौ बजे इसका शव डाला जाना माना जा रहा है. पुलिस को CCTV कैमरों में एक संदिग्ध कार नजर आई है.

यह भी पढ़ें- अलवर: ATM का जायजा लेने गए ईटीवी भारत के संवाददाता से धक्का-मुक्की

माना जा रहा है कि हत्यारों ने इसकी हत्या शाहपुरा और कोटपूतली के बीच कहीं पर की और कोटपूतली में दूध डेयरी के पास शव को फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक हत्या में हाईवे के लुटेरों का हाथ हो सकता है. फिलहाल एफएसएल टीम शव की जांच पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि रस्सी से गला घोंट कर राजकुमार की हत्या की गई थी.

कोटपूतली (जयपुर). कस्बे के नेशनल हाईवे पर सरस दूध प्लान्ट के पास एक शव मिलने से हड़कम्प मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. आसपास के CCTV फुटेज खंगाले गए. शुरूआती तफ्तीश में सामने आया कि मृतक अलवर में तातारपुर के पास नंगली ओझा गांव का रहने वाला था. जो टैक्सी चलाता था. इसका नाम राजकुमार जाटव बताया जा रहा है.

कोटपुलती में टैक्सी ड्रायवर की मिली लाश

पुलिस के मुताबिक 28 जनवरी को ये खैरथल से मकराना की बुकिंग लेकर निकला था. 29 जनवरी की रात को आखिरी बार रात करीब पौने 8 बजे इसकी अपनी पत्नी से बात हुई थी. उस समय इसने शाहपुरा में होना बताया था. इसके बाद कोटपूतली में करीब सवा नौ बजे इसका शव डाला जाना माना जा रहा है. पुलिस को CCTV कैमरों में एक संदिग्ध कार नजर आई है.

यह भी पढ़ें- अलवर: ATM का जायजा लेने गए ईटीवी भारत के संवाददाता से धक्का-मुक्की

माना जा रहा है कि हत्यारों ने इसकी हत्या शाहपुरा और कोटपूतली के बीच कहीं पर की और कोटपूतली में दूध डेयरी के पास शव को फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक हत्या में हाईवे के लुटेरों का हाथ हो सकता है. फिलहाल एफएसएल टीम शव की जांच पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि रस्सी से गला घोंट कर राजकुमार की हत्या की गई थी.

Intro:कोटपूतली में नेशनल हाईवे पर सरस दूध प्लान्ट के पास एक शव मिलने से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले गए। शुरुआती तफ्तीश में सामने आया कि मृतक अलवर जिले में तातारपुर के पास नंगली ओझा गांव का रहने वाला था। ये टैक्सी चलाता था। इसका नाम राजकुमार जाटव बताया जा रहा है। Body:पुलिस के मुताबिक 28 जनवरी को ये खैरथल से मकराना की बुकिंग लेकर निकला था। 29 जनवरी की रात को आखिरी बार रात करीब पौने 8 बजे इसकी अपनी पत्नी से बात हुई थी। उस समय इसने शाहपुरा में होना बताया था। इसके बाद कोटपूतली में करीब सवा नौ बजे इसका शव डाला जाना माना जा रहा है। पुलिस को CCTV कैमरों में एक संदिग्ध कार नजर आई है। माना जा रहा है कि हत्यारों ने इसकी हत्या शाहपुरा और कोटपूतली के बीच कहीं पर की और कोटपूतली में दूध डेयरी के पास शव को फेंक दिया। Conclusion:पुलिस के मुताबिक हत्या में हाईवे के लुटेरों का हाथ हो सकता है। इस तरह के गैंग खाली टैक्सियों में सवारी बनकर बैठते हैं और गाड़ी लूटने के लिए ड्राइवर की हत्या भी कर देते हैं। फिलहाल एफएसएल टीम शव की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि रस्सी से गला घोंट कर राजकुमार की हत्या की गई थी।

Byte- दिनेश यादव, डीएसपी, कोटपूतली

रिपोर्टर मनोज सैनी, कोटपूतली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.