जयपुर. राजधानी में नाबालिग किशोरियों के साथ छेड़छाड़ के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अब राजधानी के महेश नगर थाना इलाके में एक नाबालिग किशोरी का पीछा करने और छेड़छाड़ करने का प्रकरण सामने आया है. किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ. इसके बाद किशोरी ने घर जाकर परिजनों को आपबीती बताई और फिर परिजनों ने महेश नगर थाने पहुंच आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है.
पुलिस नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है. आरोपी का नाम कमल बताया जा रहा है. जो मूलतः बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में 22 गोदाम इलाके में रहकर मजदूरी करता है. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
वहीं पुलिस ने किशोरी के 164 के बयान दर्ज कर बयानों के आधार पर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित पक्ष ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया है कि आरोपी काफी दिनों से किशोरी का पीछा कर लगातार उसे परेशान कर रहा था.