जयपुर. राजधानी की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात बड़ी (Big action of jaipur police)कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने T 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच पर सट्टा खिलाने वाले 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से लाखों रुपए के हिसाब किताब के साथ ही मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य उपकरण बरामद (Jaipur police arrested four bookies) किए गए. मामले में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि गुरुवार को मैच में भारत की जीत पर ज्यादातर लोगों ने सट्टा खेला था, लेकिन भारत बुरी तरह से मैच हार गया. जिससे सट्टेबाजों को खासा लाभ हुआ.
उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों के पास से लाखों रुपये के ऑनलाइन लेनदेन के रिकॉर्ड मिले हैं. जिन चारों सटोरियों को दबोचा गया है, वह चारों ही नामी सटोरिए हैं. इनकी पहचान मनीष, हरीश, महेंद्र और सुरेश के (Betting on T20 World Cup Cricket Match) रूप में हुई है. इन चारों के पास से 16 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. साथ ही हिसाब-किताब की जो डायरी हाथ लगी है, उसमें कई लोगों के नाम और फोन नंबर भी लिखे हैं.
इसे भी पढ़ें - अजमेर: दरगाह थाना पुलिस ने दी सटोरियों की फड़ पर दबिश, चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को ऑनलाइन ऐप के जरिए सट्टा खिला रहे थे. ऐसे में इन लोगों ने ऑनलाइन ही रुपयों का लेनदेन भी किया था. जिसके सुबूत भी पुलिस को मिले हैं. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.