जयपुर. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग नई दिल्ली के सदस्य स्वामी सदानंद महाराज ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के कार्यालय में जाकर उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम आनंद प्रकाश के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक में रेलवे जीएम आनंद प्रकाश और उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के डीआरएम मंजूषा जैन और एडीआरएम सहित आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
पढ़ें- राजस्थान विश्वविद्याल में शिक्षक संघ चुनाव-प्रचार की मुहिम में जुटे शिक्षक
बैठक में रेलवे तथा निविदा पर कार्यरत सफाई कर्मचारी के हितों के संबंध में स्वामी सदानंद और उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम आनंद प्रकाश के बीच करीब 1 घंटे तक लंबी वार्ता भी चली. इस दौरान बैठक में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर स्वामी विवेकानंद ने अपनी मांग भी रखी. तो में बीते दिनों सफाई कर्मचारियों के द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन को लेकर भी चर्चा की गई.
वहीं रेलवे से जुड़े सूत्रों के अनुसार बैठक में एससी एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. तो वहीं उन्होंने भी अपने कई अहम मुद्दों को जीएम और स्वामी सदानंद से एससी एसटी वर्ग से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी और उनके अहम मुद्दों के बारे में भी चर्चा की.