ETV Bharat / state

मेयर का औचक निरीक्षण: 85 कार्मिक मिले नदारद, आयुक्त के फील्ड विजिट में नजर आई बिगड़ी सफाई व्यवस्था - Somya Gurjar surprise inspection in Nigam office

ग्रेटर नगर निगम की महापौर ने निगम मुख्यालय कार्यालय का मंगलवार को औचक निरीक्षण (Surprise inspection by Mayor in Greater Nigam HQ) किया. इस दौरान अनुपस्थित मिले 85 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस दिया. दूसरी और निगम आयुक्त ने विभिन्न जोन का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. जहां-जहां गंदगी मिली, उसे तुरंत हटवाया और सफाई को लेकर कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए.

Surprise inspection by Mayor in Greater Nigam HQ, 85 employees found absent
मेयर का औचक निरीक्षण: 85 कार्मिक मिले नदारद, आयुक्त के फील्ड विजिट में नजर आई बिगड़ी सफाई व्यवस्था
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 8:34 PM IST

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में बिगड़ी सफाई व्यवस्था और इसके जिम्मेदारों की कार्यशैली का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को महापौर सौम्या गुर्जर ने कार्यालय का और कमिश्नर महेंद्र सोनी ने विभिन्न जोन में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान निगम मुख्यालय पर 85 अधिकारी-कर्मचारी नदारद (85 employees absent during inspection) मिले. जिन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया है. वहीं सफाई व्यवस्था के हालात देखने के बाद कमिश्नर ने किसी भी तरह की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने के निर्देश दिए.

ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने मंगलवार को निगम मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लगभग 85 कार्मिक अनुपस्थित मिले. उन्होंने अनुपस्थित मिले कार्मिकों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए. महापौर ने कार्मिकों को सख्त निर्देश दिए कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे से कार्यालय तय समय पर नहीं आने वाले कार्मिकों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने निरीक्षण के दौरान निगम मुख्यालय के विभिन्न शाखाओं की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए कार्मिकों को निर्देश दिए कि कार्यालय को साफ और सुन्दर रखते हुए स्वस्थ्य वातावरण में कार्य करें. जिससे ज्यादा से ज्यादा जनहित के कार्य समयबद्धता से किए जा सकें.

पढ़ें: Surprise inspection in Heritage Nagar Nigam : शिकायतें निकलीं सच, औचक निरीक्षण में 22 अधिकारी और 76 कर्मचारी मिले नदारद

उधर, ग्रेटर निगम आयुक्त महेन्द्र सोनी ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मालवीय नगर जोन, झोटवाड़ा जोन और मानसरोवर जोन के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा (cleaning system reviewed by Nigam Commissioner) किया. आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान जहां सफाई व्यवस्था सहीं नहीं मिली, वहां मौके पर ही अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश देकर सफाई करवाई. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पढ़ें: प्रशासन शहरों के संग अभियान : नगर परिषद में शिविर चल रहा चपरासियों के भरोसे, एसडीएम का औचक निरीक्षण...नदारद मिले अधिकारी

आयुक्त ने मालवीय नगर जोन के वार्ड नं. 128 में गोपालपुरा पुलिया डिवाइडर के आस-पास सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने झोटवाड़ा जोन के वार्ड नं. 52, 54, 55, 57, 62 और 64 के सिरसी रोड़, गौतम मार्ग, जगदम्बा काॅलोनी, वैशाली नगर, गुरू जम्भेश्वर नगर काॅलोनी, वैशाली नगर सेक्टर 4, चित्रकूट स्टेडियम, प्रिंस रोड और विजय पथ इलाकों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. जहां कचरा और गंदगी मिलने पर मौके से ही निर्देश देकर सफाई करवाई.

पढ़ें: अधिकारी-कर्मचारी 'गायब' : हेरिटेज महापौर ने किया मुख्यालय का औचक निरीक्षण, ऑफिस टाइम के 1 घंटे बाद तक भी सीट पर नहीं मिले अधिकारी-कर्मचारी

साथ ही जिन काॅलोनियों के बाहर कचरा डिपो भरे मिले, उन्हें तुरन्त प्रभाव से हटाने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान चित्रकूट स्टेडियम के आस-पास कचरा, प्लास्टिक, पाॅलिथिन और पेड़ों की टहनियों के फैले कचरे को तुरन्त हटवाने के लिए निर्देशित किया. वहीं मानसरोवर जोन के वार्ड नं. 77 त्रिवेणी पुलिया के ऊपर डिवाइडरों के आस-पास पड़े कचरे को हटवाकर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए.

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में बिगड़ी सफाई व्यवस्था और इसके जिम्मेदारों की कार्यशैली का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को महापौर सौम्या गुर्जर ने कार्यालय का और कमिश्नर महेंद्र सोनी ने विभिन्न जोन में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान निगम मुख्यालय पर 85 अधिकारी-कर्मचारी नदारद (85 employees absent during inspection) मिले. जिन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया है. वहीं सफाई व्यवस्था के हालात देखने के बाद कमिश्नर ने किसी भी तरह की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने के निर्देश दिए.

ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने मंगलवार को निगम मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लगभग 85 कार्मिक अनुपस्थित मिले. उन्होंने अनुपस्थित मिले कार्मिकों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए. महापौर ने कार्मिकों को सख्त निर्देश दिए कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे से कार्यालय तय समय पर नहीं आने वाले कार्मिकों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने निरीक्षण के दौरान निगम मुख्यालय के विभिन्न शाखाओं की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए कार्मिकों को निर्देश दिए कि कार्यालय को साफ और सुन्दर रखते हुए स्वस्थ्य वातावरण में कार्य करें. जिससे ज्यादा से ज्यादा जनहित के कार्य समयबद्धता से किए जा सकें.

पढ़ें: Surprise inspection in Heritage Nagar Nigam : शिकायतें निकलीं सच, औचक निरीक्षण में 22 अधिकारी और 76 कर्मचारी मिले नदारद

उधर, ग्रेटर निगम आयुक्त महेन्द्र सोनी ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मालवीय नगर जोन, झोटवाड़ा जोन और मानसरोवर जोन के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा (cleaning system reviewed by Nigam Commissioner) किया. आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान जहां सफाई व्यवस्था सहीं नहीं मिली, वहां मौके पर ही अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश देकर सफाई करवाई. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पढ़ें: प्रशासन शहरों के संग अभियान : नगर परिषद में शिविर चल रहा चपरासियों के भरोसे, एसडीएम का औचक निरीक्षण...नदारद मिले अधिकारी

आयुक्त ने मालवीय नगर जोन के वार्ड नं. 128 में गोपालपुरा पुलिया डिवाइडर के आस-पास सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने झोटवाड़ा जोन के वार्ड नं. 52, 54, 55, 57, 62 और 64 के सिरसी रोड़, गौतम मार्ग, जगदम्बा काॅलोनी, वैशाली नगर, गुरू जम्भेश्वर नगर काॅलोनी, वैशाली नगर सेक्टर 4, चित्रकूट स्टेडियम, प्रिंस रोड और विजय पथ इलाकों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. जहां कचरा और गंदगी मिलने पर मौके से ही निर्देश देकर सफाई करवाई.

पढ़ें: अधिकारी-कर्मचारी 'गायब' : हेरिटेज महापौर ने किया मुख्यालय का औचक निरीक्षण, ऑफिस टाइम के 1 घंटे बाद तक भी सीट पर नहीं मिले अधिकारी-कर्मचारी

साथ ही जिन काॅलोनियों के बाहर कचरा डिपो भरे मिले, उन्हें तुरन्त प्रभाव से हटाने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान चित्रकूट स्टेडियम के आस-पास कचरा, प्लास्टिक, पाॅलिथिन और पेड़ों की टहनियों के फैले कचरे को तुरन्त हटवाने के लिए निर्देशित किया. वहीं मानसरोवर जोन के वार्ड नं. 77 त्रिवेणी पुलिया के ऊपर डिवाइडरों के आस-पास पड़े कचरे को हटवाकर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.