ETV Bharat / state

Jaipur Businessman Suicide :पिता के पर्स से बेटे को मिला सुसाइड नोट, तीन लोगों को बताया जिम्मेदार

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 3:36 PM IST

जयपुर में बिजनेसमैन के गोली मारकर सुसाइड करने के मामले में मृतक के बेटे को घटना के पांच दिन बाद (Jaipur Businessman Suicide Case) पिता के पर्स से सुसाइड नोट मिला है. इसके बाद बेटे ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाया है. उसके मुताबिक घटना के बाद पुलिस ने पर्स चेक किया था लेकिन उन्हें सुसाइड नोट नहीं मिला.

Jaipur Businessman Suicide Case
Jaipur Businessman Suicide Case

जयपुर. राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में बिजनेसमैन के खुद काे गोली मारकर सुसाइड करने के मामले में सुसाइड नोट सामने (Jaipur Businessman Suicide Case) आया है. सुसाइड के 5 दिन बाद मृतक के पर्स में बेटे को सुसाइड नोट बरामद हुआ है. मृतक मनमोहन सोने-चांदी का बिजनेस करता था. सुसाइड नोट में 3 लोगों के नाम लिखकर मौत का जिम्मेदार बताया है.

बिजनेसमैन के बेटे यश सोनी के मुताबिक पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की लेकिन पुलिस को सुसाइड नोट बरामद (Suicide Note Found From Purse of Businessman) नहीं हुआ. कमरे को 5 दिन के लिए सील कर दिया गया था. जैसे ही कमरा खोला तो पापा के पर्स में सुसाइड नोट बरामद हुआ. जबकि पुलिस ने उनका पर्स भी चेक किया था, लेकिन पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला.

सुसाइड नोट में लिखा है कि 'मैं मनमोहन सोनी आत्महत्या कर रहा हूं. इसके जिम्मेदार सत्यार्थ तिवाड़ी, अनी भारद्वाज और लोकराज पारीक हैं. इन लोगों ने मुझे बर्बाद कर दिया. मेरा मकान और गहने सब बिक गए. मैंने इनके चेक भी लगाए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सुसाइट नोट में आरोप है कि सत्यार्थ तिवाड़ी के पिताजी मुझे कोर्ट में भी धमकी देते हैं. सत्यार्थ तिवाड़ी से मुझे 6 करोड़ रुपए, लोकराज से 21 लाख और अनी भारद्वाज से 60 लाख रुपये लेने हैं. मैं जीवन का संघर्ष हार गया. मेरी मां, पत्नी, भाई और बच्चे का दुख नहीं देखा जाता. अब मुझ में हिम्मत नहीं बची है. मेरे बच्चों मुझे माफ करना. हिम्मत से काम लेना. मैं तुम्हारे लिए कुछ नहीं कर पाया. सब सत्यार्थ तिवाड़ी खा गया. बच्चों मेरा दुख मत करना. तुम सब हिम्मत रखना.'

पढ़ें. बिजनेस पार्टनर ने दिया धोखा! कारोबारी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार की आत्महत्या

मृतक के परिजनों के मुताबिक आरोपियों ने इन्वेस्ट कराने के लिए मनमोहन को अपने झांसे में लिया और 6 करोड़ से ज्यादा (Businessman Shot Himself in Jaipur) रुपए इन्वेस्ट करा दिए. जब पैसे मांगे तो आरोपियों ने धमकी दी. मनमोहन ने सुसाइड से पहले एक वीडियो भी बनाया था. इसमें उसने आरोपियों के साथ पैसों की लेनदेन के विवाद के बारे में बताया था. घटना के बाद पुलिस ने रिटायर्ड पुलिस अधिकारी रमेश चंद्र तिवाडी, उसके बेटे सत्येंद्र और अन्य आरोपी लोकपाल पारीक को गिरफ्तार कर लिया था. तीनों ही लोग ब्याज, फाइनेंस और लोन का काम करते थे.

शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि परिजनों ने सुसाइड नोट पुलिस को दिया है. पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. फरार चल रहे आरोपी अनी भारद्वाज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. सुसाइड नोट में जो बातें लिखी हुई हैं, वह वीडियो में भी सामने आ चुकी थी. सुसाइड करने से पहले मनमोहन ने वीडियो बनाया था, जिसमें रुपयों के लेन-देन के विवाद के बारे में जिक्र किया था.

जयपुर. राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में बिजनेसमैन के खुद काे गोली मारकर सुसाइड करने के मामले में सुसाइड नोट सामने (Jaipur Businessman Suicide Case) आया है. सुसाइड के 5 दिन बाद मृतक के पर्स में बेटे को सुसाइड नोट बरामद हुआ है. मृतक मनमोहन सोने-चांदी का बिजनेस करता था. सुसाइड नोट में 3 लोगों के नाम लिखकर मौत का जिम्मेदार बताया है.

बिजनेसमैन के बेटे यश सोनी के मुताबिक पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की लेकिन पुलिस को सुसाइड नोट बरामद (Suicide Note Found From Purse of Businessman) नहीं हुआ. कमरे को 5 दिन के लिए सील कर दिया गया था. जैसे ही कमरा खोला तो पापा के पर्स में सुसाइड नोट बरामद हुआ. जबकि पुलिस ने उनका पर्स भी चेक किया था, लेकिन पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला.

सुसाइड नोट में लिखा है कि 'मैं मनमोहन सोनी आत्महत्या कर रहा हूं. इसके जिम्मेदार सत्यार्थ तिवाड़ी, अनी भारद्वाज और लोकराज पारीक हैं. इन लोगों ने मुझे बर्बाद कर दिया. मेरा मकान और गहने सब बिक गए. मैंने इनके चेक भी लगाए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सुसाइट नोट में आरोप है कि सत्यार्थ तिवाड़ी के पिताजी मुझे कोर्ट में भी धमकी देते हैं. सत्यार्थ तिवाड़ी से मुझे 6 करोड़ रुपए, लोकराज से 21 लाख और अनी भारद्वाज से 60 लाख रुपये लेने हैं. मैं जीवन का संघर्ष हार गया. मेरी मां, पत्नी, भाई और बच्चे का दुख नहीं देखा जाता. अब मुझ में हिम्मत नहीं बची है. मेरे बच्चों मुझे माफ करना. हिम्मत से काम लेना. मैं तुम्हारे लिए कुछ नहीं कर पाया. सब सत्यार्थ तिवाड़ी खा गया. बच्चों मेरा दुख मत करना. तुम सब हिम्मत रखना.'

पढ़ें. बिजनेस पार्टनर ने दिया धोखा! कारोबारी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार की आत्महत्या

मृतक के परिजनों के मुताबिक आरोपियों ने इन्वेस्ट कराने के लिए मनमोहन को अपने झांसे में लिया और 6 करोड़ से ज्यादा (Businessman Shot Himself in Jaipur) रुपए इन्वेस्ट करा दिए. जब पैसे मांगे तो आरोपियों ने धमकी दी. मनमोहन ने सुसाइड से पहले एक वीडियो भी बनाया था. इसमें उसने आरोपियों के साथ पैसों की लेनदेन के विवाद के बारे में बताया था. घटना के बाद पुलिस ने रिटायर्ड पुलिस अधिकारी रमेश चंद्र तिवाडी, उसके बेटे सत्येंद्र और अन्य आरोपी लोकपाल पारीक को गिरफ्तार कर लिया था. तीनों ही लोग ब्याज, फाइनेंस और लोन का काम करते थे.

शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि परिजनों ने सुसाइड नोट पुलिस को दिया है. पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. फरार चल रहे आरोपी अनी भारद्वाज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. सुसाइड नोट में जो बातें लिखी हुई हैं, वह वीडियो में भी सामने आ चुकी थी. सुसाइड करने से पहले मनमोहन ने वीडियो बनाया था, जिसमें रुपयों के लेन-देन के विवाद के बारे में जिक्र किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.