ETV Bharat / state

चाकसू में खुलेगा उपजिला परिवहन कार्यालय... सैटेलाइट अस्पताल को उपजिला अस्पताल में किया क्रमोन्नत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चाकसू का कई सौगातें देने की घोषणाएं की हैं. जिसको लेकर विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने मुख्यमंत्री गहलोत का आभार जताया है.

Sub district Transport Office, चाकसू न्यूज
चाकसू को कई सौगातें
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 9:17 AM IST

चाकसू (जयपुर). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चाकसू में उपजिला परिवहन कार्यालय खोलने, कस्बा स्थित राजकीय सैटेलाईट अस्पताल को उपजिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने और त्रिलोकीनाथपुरा गांव के संस्कृत विद्यालय को क्रमोन्नत करने की विधानसभा में घोषणा की है. इन घोषणाओं से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है. इसके लिए विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने मुख्यमंत्री गहलोत का आभार प्रकट किया है.

गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही खेलमंत्री अशोक चांदना ने भी चाकसू में खेल स्टेडियम की घोषणा की थी. चाकसू को मिल रही सौगातों से क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह बना हुआ है. सोलंकी ने बताया कि उप जिला अस्पताल से चिकित्सा सुविधाओं में इजाफा होगा और उप परिवहन कार्यालय से क्षेत्र के वाहन चालकों को जयपुर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. विधायक सोलंकी ने सदन में चाकसू के शीतलामाता के निकट हाइवे पर स्थित पुलिया की चौड़ाईकरण करने, बजरी माफियाओं की ओर से गांवों की संपर्क सड़कों को क्षतिग्रस्त करने और मंडालिया मैदा को पुनः चाकसू पंचायत समिति में जोड़ने का मामला उठाते हुए सरकार से मांग रखी है.

यह भी पढ़ें. CM अशोक गहलोत ने प्रदेश को दी कई सौगातें, 1 मई से लागू होगी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना

उम्मीद है कि जल्दी ही सदन में इस पर मुख्यमंत्री की घोषणा होने वाली है. नगरपालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर सहित कार्यकर्ताओं ने विधायक सोलंकी और मुख्यमंत्री गहलोत सरकार का आभार प्रकट किया है.

चाकसू (जयपुर). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चाकसू में उपजिला परिवहन कार्यालय खोलने, कस्बा स्थित राजकीय सैटेलाईट अस्पताल को उपजिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने और त्रिलोकीनाथपुरा गांव के संस्कृत विद्यालय को क्रमोन्नत करने की विधानसभा में घोषणा की है. इन घोषणाओं से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है. इसके लिए विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने मुख्यमंत्री गहलोत का आभार प्रकट किया है.

गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही खेलमंत्री अशोक चांदना ने भी चाकसू में खेल स्टेडियम की घोषणा की थी. चाकसू को मिल रही सौगातों से क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह बना हुआ है. सोलंकी ने बताया कि उप जिला अस्पताल से चिकित्सा सुविधाओं में इजाफा होगा और उप परिवहन कार्यालय से क्षेत्र के वाहन चालकों को जयपुर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. विधायक सोलंकी ने सदन में चाकसू के शीतलामाता के निकट हाइवे पर स्थित पुलिया की चौड़ाईकरण करने, बजरी माफियाओं की ओर से गांवों की संपर्क सड़कों को क्षतिग्रस्त करने और मंडालिया मैदा को पुनः चाकसू पंचायत समिति में जोड़ने का मामला उठाते हुए सरकार से मांग रखी है.

यह भी पढ़ें. CM अशोक गहलोत ने प्रदेश को दी कई सौगातें, 1 मई से लागू होगी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना

उम्मीद है कि जल्दी ही सदन में इस पर मुख्यमंत्री की घोषणा होने वाली है. नगरपालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर सहित कार्यकर्ताओं ने विधायक सोलंकी और मुख्यमंत्री गहलोत सरकार का आभार प्रकट किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.