जयपुर. छात्रसंघ चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी है. सोमवार को राजस्थान विश्विद्यालय और संगठक कॉलेजों में विद्यार्थियों को आईडी कार्ड जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. यूनिवर्सिटी गेट पर विवि प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद है, लेकिन कई विद्यार्थियों को अभी तक परिचय पत्र नहीं मिल पाया है. रविवार को विवि प्रशासन ने 60 प्रतिशत परिचय पत्र वितरण करने का दावा किया था, लेकिन अभी तक 15 प्रतिशत भी परिचय पत्र नहीं वितरित किए गए है.
इसी बीच रविवार को आरयू की इंटरप्रिटेशन कमेटी ने एबीवीपी के सौरभ भाकर और एनएसयूआई के अशोक फागण को चुनाव लड़ने के अयोग्य बताया है. एनएसयूआई के मजबूत कैंडिडेट माने जाने वाले अशोक फागण को अयोग्य बताने के बाद संगठन ने हाईकोर्ट में चुनोती दी है और संगठन उसको बहाल करवाने की कोशिश में जुट गया है. वही एबीवीपी के सौरभ भाकर ने भी उच्च न्ययालय में चुनोती दे रखी है. वही भाकर की याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी है.
यह भी पढ़े: अब POK को हासिल करने की बारी है : शिवराज सिंह चौहान
आपको बता दे कि सोमवार से मतदाता प्रकाशन सूची का काम शुरू हो चुका है. 22 अगस्त को उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. ऐसे में अब दोनों संगठन के पास उम्मीदवारों के नाम घोषित करने के लिए सिर्फ 20 और 21 अगस्त तक समय बचा है. उम्मीदवारों के नाम घोषित करने को लेकर एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया ने बताया कि मंगलवार शाम तक नामों की घोषणा हो सकती है. पुनिया ने बताया कि अध्यक्ष पद पर पांच नामों को शॉर्ट लिस्ट तैयार किया गया है. उनमें से दो लोगों के नामों की मंगलवार को घोषणा की जाएगी. वहीं एबीवीपी संगठन मंगलवार शाम या फिर बुधवार सुबह तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकता है.