ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने अधिकारियों की ली क्लास, कहा- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बढ़ाने के लिए पासबुक सिस्टम पर लगाम जरूरी - ETV Bharat Rajasthan News

स्कूलों में नया सत्र शुरू होने पर जयपुर में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों की क्लास भी लगाई. साथ ही नई भर्तियों की खुशखबरी भी दी.

Education Minister BD Kalla
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 7:50 PM IST

शिक्षा विभाग की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला

जयपुर. राजधानी में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में टू वे संवाद का आयोजन किया गया. स्कूलों में नया सत्र शुरू होने के साथ ही शिक्षा मंत्री और प्रमुख शासन सचिव विभागीय अधिकारियों की क्लास लेते हुए डॉयल फ्यूचर, बाल गोपाल योजना, समसा की योजना, मिड डे मील सहित नामांकन बढ़ाने को लेकर दिशा निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों को 2012 के आदेश को अमल में लाते हुए पासबुक सिस्टम पर लगाम लगाने के निर्देश दिए.

पासबुक सिस्टम पर लगाम : दरअसल, बीते सालों में राजस्थान प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में नए-नए नवाचार हुए और रिकॉर्ड भी बने, लेकिन अब शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है. इसे लेकर प्रमुख सचिव नवीन जैन ने शिक्षा अधिकारियों को मोटिवेट किया. साथ ही प्रोएक्टिव होकर काम करने की सलाह भी दी. उन्होंने अधिकारियों को 2012 के आदेश को अमल में लाते हए पासबुक सिस्टम पर लगाम लगाने के निर्देश दिए. इस दौरान नवीन जैन ने अधिकारियों की फाइलों पर टालमटोल स्थिति पर व्यंग्य तो किया ही, साथ ही ये भी कहा कि अधिकतर अधिकारी फाइल को सूंघकर ही डायरेक्ट्रेट ट्रांसफर कर देते हैं. नीचे के अधिकारी ऊपर के अधिकारी के पास मार्क करके भेजने में संकोच नहीं करते.

पढ़ें. बीडी कल्ला के इस्तीफे की मांग Twitter पर कर रहा ट्रेंड, यह है वजह

शिक्षा के कैलेंडर को इम्प्लिमेंट करने के निर्देश : शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि सीएम राजस्थान को नॉलेज सेंटर बनाना चाहते हैं, लेकिन इसमें वन डे सीरीज, वन वीक, पास बुक्स की एंट्री सही नहीं है. इनसे स्टूडेंट का दिमाग खोखला हो जाता है. साथ ही स्टूडेंट प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार नहीं हो पाता है. कल्ला ने इसमें शिक्षा के कैलेंडर को इम्प्लिमेंट करने के निर्देश भी दिए. साथ ही कहा कि राजस्थान की शिक्षा का स्टैंडर्ड अच्छा है यही वजह है कि सरकारी स्कूलों से पढ़े हुए बच्चे आईएएस बने हैं. इसमें अब शिक्षा अधिकारियों को और बेहतरीन काम करना होगा.

जिला स्तर पर आरटीई मसले पर बने एक केंद्र : आरटीई मामले में आ रही परेशानियों को लेकर शिक्षा मंत्री ने जिला स्तर पर इन्हें सुलझाने के निर्देश दिए हैं. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि जिला स्तर पर एक केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें डीईओ अपने माध्यम से आरटीई के मामलों को सुलझाएंगे. साथ ही कल्ला ने बताया कि आरटीई के तहत प्री प्राइमरी का मामला फिलहाल कोर्ट में है, कोर्ट से जो भी फैसला होगा उसको माना जाएगा.

13 हजार 20 पदों पर होगी भर्ती : शिक्षक भर्ती को लेकर प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षक भर्ती की राह खुली है, जिसमें अब 13 हजार 20 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी स्वीकृति दी है. जल्द ही इसको लेकर दिशा निर्देश जारी होंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल कॉन्ट्रैक्ट पर 10 हजार पदों पर भर्ती चल रही है, उसी के आधार पर नई भर्ती होगी.

शिक्षा विभाग की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला

जयपुर. राजधानी में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में टू वे संवाद का आयोजन किया गया. स्कूलों में नया सत्र शुरू होने के साथ ही शिक्षा मंत्री और प्रमुख शासन सचिव विभागीय अधिकारियों की क्लास लेते हुए डॉयल फ्यूचर, बाल गोपाल योजना, समसा की योजना, मिड डे मील सहित नामांकन बढ़ाने को लेकर दिशा निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों को 2012 के आदेश को अमल में लाते हुए पासबुक सिस्टम पर लगाम लगाने के निर्देश दिए.

पासबुक सिस्टम पर लगाम : दरअसल, बीते सालों में राजस्थान प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में नए-नए नवाचार हुए और रिकॉर्ड भी बने, लेकिन अब शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है. इसे लेकर प्रमुख सचिव नवीन जैन ने शिक्षा अधिकारियों को मोटिवेट किया. साथ ही प्रोएक्टिव होकर काम करने की सलाह भी दी. उन्होंने अधिकारियों को 2012 के आदेश को अमल में लाते हए पासबुक सिस्टम पर लगाम लगाने के निर्देश दिए. इस दौरान नवीन जैन ने अधिकारियों की फाइलों पर टालमटोल स्थिति पर व्यंग्य तो किया ही, साथ ही ये भी कहा कि अधिकतर अधिकारी फाइल को सूंघकर ही डायरेक्ट्रेट ट्रांसफर कर देते हैं. नीचे के अधिकारी ऊपर के अधिकारी के पास मार्क करके भेजने में संकोच नहीं करते.

पढ़ें. बीडी कल्ला के इस्तीफे की मांग Twitter पर कर रहा ट्रेंड, यह है वजह

शिक्षा के कैलेंडर को इम्प्लिमेंट करने के निर्देश : शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि सीएम राजस्थान को नॉलेज सेंटर बनाना चाहते हैं, लेकिन इसमें वन डे सीरीज, वन वीक, पास बुक्स की एंट्री सही नहीं है. इनसे स्टूडेंट का दिमाग खोखला हो जाता है. साथ ही स्टूडेंट प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार नहीं हो पाता है. कल्ला ने इसमें शिक्षा के कैलेंडर को इम्प्लिमेंट करने के निर्देश भी दिए. साथ ही कहा कि राजस्थान की शिक्षा का स्टैंडर्ड अच्छा है यही वजह है कि सरकारी स्कूलों से पढ़े हुए बच्चे आईएएस बने हैं. इसमें अब शिक्षा अधिकारियों को और बेहतरीन काम करना होगा.

जिला स्तर पर आरटीई मसले पर बने एक केंद्र : आरटीई मामले में आ रही परेशानियों को लेकर शिक्षा मंत्री ने जिला स्तर पर इन्हें सुलझाने के निर्देश दिए हैं. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि जिला स्तर पर एक केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें डीईओ अपने माध्यम से आरटीई के मामलों को सुलझाएंगे. साथ ही कल्ला ने बताया कि आरटीई के तहत प्री प्राइमरी का मामला फिलहाल कोर्ट में है, कोर्ट से जो भी फैसला होगा उसको माना जाएगा.

13 हजार 20 पदों पर होगी भर्ती : शिक्षक भर्ती को लेकर प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षक भर्ती की राह खुली है, जिसमें अब 13 हजार 20 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी स्वीकृति दी है. जल्द ही इसको लेकर दिशा निर्देश जारी होंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल कॉन्ट्रैक्ट पर 10 हजार पदों पर भर्ती चल रही है, उसी के आधार पर नई भर्ती होगी.

Last Updated : Jul 7, 2023, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.