जयपुर. राज्य उपभोक्ता आयोग ने संक्रमित रक्त चढ़ाने से मरीज की मौत के मामले में मुरलीपुरा स्थित लाईफ केयर ब्लड बैंक पर 25 लाख रुपए का हर्जाना लगाया है. आयोग ने यह आदेश सीताराम सैनी के दायर परिवाद पर दिया है.
परिवाद में कहा गया कि उसके बेटे राहुल को जुलाई 2015 में पाईल्स की बीमारी के चलते चौमूं के एमजेएफ अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मरीज में खून की कमी के चलते परिवादी ने लाईफ केयर ब्लड बैंक से तीन यूनिट ब्लड लिया.
पढ़ें- 'सिलिकोसिस पॉलिसी' लागू करने वाला पहला प्रदेश बनेगा राजस्थान
परिवाद में कहा गया कि मरीज के शरीर में 50 एमएल ब्लड चढ़ाते ही उसकी तबीयत खराब हो गई. इस पर उसे तत्काल दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया. जहां दूसरे अस्पताल में हुए जांच में आया कि संक्रमित रक्त चढ़ाने के चलते मरीज की तबीयत बिगडी है. वहीं संक्रमण के चलते मरीज की मौत हो गई. जिस पर सुनवाई करते हुए आयोग ने ब्लड बैंक पर 25 लाख रुपए का हर्जाना लगाया है.