ETV Bharat / state

PTI भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव, बोर्ड अध्यक्ष ने कहा- अभी और लगेगा वक्त - राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ

जयपुर में अभ्यर्थियों ने मंगलवार को पीटीआई भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया. ये घेराव राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले हुआ. वहीं, इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने बोर्ड के पदाधिकारियों को सख्त लहजे में नसीहत दी.

Rajasthan Staff Selection Board
Rajasthan Staff Selection Board
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 6:23 PM IST

बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव

जयपुर. पीटीआई भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले अभ्यर्थियों ने 6 महीने से लंबित चल रहे परीक्षा परिणाम को घोषित करने की मांग की. हालांकि, बोर्ड अध्यक्ष ने एक्सपर्ट कमेटी बनाकर सवालों पर आई आपत्तियों का निस्तारण कर रिजल्ट जारी करने में अभी और वक्त लगने की बात कही है.

दरअसल, 25 सितंबर, 2022 को 5 हजार 546 पदों पर पीटीआई भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं, 21 अक्टूबर, 2022 को दोगुना सफल अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया, लेकिन अब 6 महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी फाइनल परिणाम जारी नहीं हो सका है. इसे लेकर युवाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मंगलवार को कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि इसी भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर पहले फरवरी और फिर मार्च में भी प्रोटेस्ट किया गया था. 5 हजार 546 पदों पर परिणाम जारी करने में इतना समय लग रहा है तो फिर थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के 48 हजार पदों पर कराई गई परीक्षा और इसी तरह सीईटी की परीक्षा कराई गई, उसका परिणाम किस तरह जारी किया जाएगा. उन्होंने नसीहत दी कि कर्मचारी चयन बोर्ड में अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था की जाए और प्राथमिकता पर पीटीआई भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी किए जाए.

इसे भी पढ़ें - पीटीआई भर्ती परीक्षा: भूख हड़ताल पर बैठे घायल अभ्यर्थी...शिक्षा मंत्री का आश्वासन, जल्द जारी होगा परिणाम

उन्होंने आगे कहा कि भर्ती निकलवाने से लेकर अभ्यर्थना भिजवाने, फिर एग्जाम कराने और परिणाम के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर ये भर्ती भी उलझ गई तो युवाओं के साथ बड़ा धोखा होगा. पहले पशु चिकित्सक भर्ती 2019 आज तक लंबित है. ऐसे में भर्ती परीक्षाओं का जल्द से जल्द परिणाम जारी किया जाए.

उधर, पीटीआई परीक्षा के परिणाम को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि परिणाम जारी करने की एक प्रक्रिया होती है. उस प्रक्रिया को पूरी किए बिना कोई भी रिजल्ट जारी नहीं किया जा सकता है और होना भी नहीं चाहिए. अब वर्तमान में स्थिति यह है कि उच्च न्यायालय के आदेश है. जिन प्रश्नों पर आपत्ति आई है, उनका निस्तारण करने के लिए ये निर्देश दिए हैं कि एक्सपर्ट कमेटी बनाई जाए. उनकी ओपिनियन के आधार पर अग्रिम परिणाम जारी किया जाए. यह प्रक्रिया चल रही है. उसमें निश्चित रूप से कुछ समय लगने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अभी हो सकता है कि इस भर्ती परीक्षा में कुछ और समय लगे, क्योंकि ऐसे रिजल्ट को लेकर कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है. यह स्पष्ट है कि परिणाम की प्रक्रिया पूरी होना जरूरी है और पूरी प्रक्रिया के बिना कोई भी रिजल्ट जारी होने में दिक्कत ही आती है.

बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव

जयपुर. पीटीआई भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले अभ्यर्थियों ने 6 महीने से लंबित चल रहे परीक्षा परिणाम को घोषित करने की मांग की. हालांकि, बोर्ड अध्यक्ष ने एक्सपर्ट कमेटी बनाकर सवालों पर आई आपत्तियों का निस्तारण कर रिजल्ट जारी करने में अभी और वक्त लगने की बात कही है.

दरअसल, 25 सितंबर, 2022 को 5 हजार 546 पदों पर पीटीआई भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं, 21 अक्टूबर, 2022 को दोगुना सफल अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया, लेकिन अब 6 महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी फाइनल परिणाम जारी नहीं हो सका है. इसे लेकर युवाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मंगलवार को कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि इसी भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर पहले फरवरी और फिर मार्च में भी प्रोटेस्ट किया गया था. 5 हजार 546 पदों पर परिणाम जारी करने में इतना समय लग रहा है तो फिर थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के 48 हजार पदों पर कराई गई परीक्षा और इसी तरह सीईटी की परीक्षा कराई गई, उसका परिणाम किस तरह जारी किया जाएगा. उन्होंने नसीहत दी कि कर्मचारी चयन बोर्ड में अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था की जाए और प्राथमिकता पर पीटीआई भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी किए जाए.

इसे भी पढ़ें - पीटीआई भर्ती परीक्षा: भूख हड़ताल पर बैठे घायल अभ्यर्थी...शिक्षा मंत्री का आश्वासन, जल्द जारी होगा परिणाम

उन्होंने आगे कहा कि भर्ती निकलवाने से लेकर अभ्यर्थना भिजवाने, फिर एग्जाम कराने और परिणाम के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर ये भर्ती भी उलझ गई तो युवाओं के साथ बड़ा धोखा होगा. पहले पशु चिकित्सक भर्ती 2019 आज तक लंबित है. ऐसे में भर्ती परीक्षाओं का जल्द से जल्द परिणाम जारी किया जाए.

उधर, पीटीआई परीक्षा के परिणाम को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि परिणाम जारी करने की एक प्रक्रिया होती है. उस प्रक्रिया को पूरी किए बिना कोई भी रिजल्ट जारी नहीं किया जा सकता है और होना भी नहीं चाहिए. अब वर्तमान में स्थिति यह है कि उच्च न्यायालय के आदेश है. जिन प्रश्नों पर आपत्ति आई है, उनका निस्तारण करने के लिए ये निर्देश दिए हैं कि एक्सपर्ट कमेटी बनाई जाए. उनकी ओपिनियन के आधार पर अग्रिम परिणाम जारी किया जाए. यह प्रक्रिया चल रही है. उसमें निश्चित रूप से कुछ समय लगने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अभी हो सकता है कि इस भर्ती परीक्षा में कुछ और समय लगे, क्योंकि ऐसे रिजल्ट को लेकर कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है. यह स्पष्ट है कि परिणाम की प्रक्रिया पूरी होना जरूरी है और पूरी प्रक्रिया के बिना कोई भी रिजल्ट जारी होने में दिक्कत ही आती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.