ETV Bharat / state

जयपुर: राजभवन के बैंक्वेट हॉल में श्री हनुमंत चरित्र कथा का शुभारंभ, राज्यपाल मिश्र ने की पूजा-अर्चना

राजधानी में राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर शुक्रवार को राजभवन के बैंक्वेट हॉल में श्री हनुमंत चरित्र कथा का शुभारंभ हुआ. तीन दिवसीय इस कथा की शुरूआत राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूजा-अर्चना करके की. वहीं, राज्यपाल मिश्र ने देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए इस कथा का आयोजन करवाया है.

श्री हनुमंत चरित्र कथा का शुभारंभ, Shree Hanumant Charitra Katha launched
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 6:30 AM IST

जयपुर. राजधानी में राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर शुक्रवार को राजभवन के वैबैंक्वेट हॉल में श्री हनुमंत चरित्र कथा का शुभारंभ हुआ. तीन दिवसीय इस कथा की शुरूआत राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूजा-अर्चना करके की. राज्यपाल मिश्र ने इस कथा का आयोजन देश और प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए कराया है. कथा का श्रवण प्रदेश की प्रथम महिला सत्यवती मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने किया.

राजभवन के बैंक्वेट हॉल में श्री हनुमंत चरित्र कथा का शुभारंभ

कथा में पहले दिन श्रीहनुमान चालीसा के प्रथम दो दोहे और श्रीहनुमान जी के विभिन्न नामों की व्याख्या कथावाचक अनुराग कृष्ण पाठक ने की. राज्यपाल मिश्र के आग्रह पर कथावाचक अनुराग कृष्ण पाठक वृंदावन से कथा का वाचन करने जयपुर आए हैं. सिंगापुर, मलेशिया, कीनिया और रूआंडा में भागवत कथा का वाचन करने वाले पंडित ने कथा के बीच में हरिनाम कीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बनाया.

पढे़ंः हाइब्रिड फॉर्मूले पर गहलोत बनाम पायलट, मीणा-खाचरियावास के बाद सचिन भी असहमत

बीस वर्षों से श्रीमद्भागवत, श्रीराम कथा और श्रीहनुमंत कथा का वाचन करने वाले पंडित अनुराग कृष्ण पाठक ने विशिष्ट शैली के माध्यम से कथा के दौरान विभिन्न ग्रन्थों से किए गए शोध को बताया. वहीं, तीन दिवसीय इस कथा में कथावाचक अनुराग कृष्ण पाठक श्रीहनुमान चालीसा को केंद्र में रखकर श्रीहनुमान की चरित्र महिमा को समझाते हुए समाज में व्याप्त दोषों को कैसे दूर किया जाए और मानव जीवन को परोपकार में कैसे लगाया जाए, इसकी कथावाचक व्याख्या करेंगे.

जयपुर. राजधानी में राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर शुक्रवार को राजभवन के वैबैंक्वेट हॉल में श्री हनुमंत चरित्र कथा का शुभारंभ हुआ. तीन दिवसीय इस कथा की शुरूआत राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूजा-अर्चना करके की. राज्यपाल मिश्र ने इस कथा का आयोजन देश और प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए कराया है. कथा का श्रवण प्रदेश की प्रथम महिला सत्यवती मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने किया.

राजभवन के बैंक्वेट हॉल में श्री हनुमंत चरित्र कथा का शुभारंभ

कथा में पहले दिन श्रीहनुमान चालीसा के प्रथम दो दोहे और श्रीहनुमान जी के विभिन्न नामों की व्याख्या कथावाचक अनुराग कृष्ण पाठक ने की. राज्यपाल मिश्र के आग्रह पर कथावाचक अनुराग कृष्ण पाठक वृंदावन से कथा का वाचन करने जयपुर आए हैं. सिंगापुर, मलेशिया, कीनिया और रूआंडा में भागवत कथा का वाचन करने वाले पंडित ने कथा के बीच में हरिनाम कीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बनाया.

पढे़ंः हाइब्रिड फॉर्मूले पर गहलोत बनाम पायलट, मीणा-खाचरियावास के बाद सचिन भी असहमत

बीस वर्षों से श्रीमद्भागवत, श्रीराम कथा और श्रीहनुमंत कथा का वाचन करने वाले पंडित अनुराग कृष्ण पाठक ने विशिष्ट शैली के माध्यम से कथा के दौरान विभिन्न ग्रन्थों से किए गए शोध को बताया. वहीं, तीन दिवसीय इस कथा में कथावाचक अनुराग कृष्ण पाठक श्रीहनुमान चालीसा को केंद्र में रखकर श्रीहनुमान की चरित्र महिमा को समझाते हुए समाज में व्याप्त दोषों को कैसे दूर किया जाए और मानव जीवन को परोपकार में कैसे लगाया जाए, इसकी कथावाचक व्याख्या करेंगे.

Intro:राजभवन में हनुमंत चरित्र कथा
राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूजा-अर्चना कर किया शुभांरभ

राम नाम में संतोषी श्रीहनुमान राम सेवा में असंतोषी रहे


जयपुर, इंट्रो
राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर शुक्रवार को यहां राजभवन के वैक्ंवेट हाॅल में श्री हनुमंत चरित्र कथा का शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय इस कथा की शुरूआत राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूजा-अर्चना करके की। मिश्र ने इस कथा का आयोजन देष और प्रदेष की खुशहाली और समृद्धि के लिए कराया है। कथा का श्रवण प्रदेश की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने किया।

कथा में पहले दिन श्रीहनुमान चालीसा के प्रथम दो दोहे और श्रीहनुमान जी के विभिन्न नामों की व्याख्या कथावाचक अनुराग कृष्ण पाठक ने की। श्रीहनुमान जी का प्रताप चारों युगों में है। उन्होंने भगवान श्रीराम से यह वरदान मांगा था कि धरती पर जब तक रामकथा हो, तब तक श्रीहनुमान का जीवन बना रहे, इसीलिए कलयुग में श्रीहनुमान नित्य विद्यमान है।

श्रीहनुमान सेवा सुमिरन के स्वरूप हंै। वे संकटमोचक हैं। जीवन के बड़े से बड़े संकट को दूर करने वाले है। श्रीराम नाम की दीक्षा देने वाले हैं। श्रीहनुमान की तीनों लोकों में जय-जयकार है। उन्होंने अपने हर कृत्य को पूर्ण उत्कृष्टता के साथ किया। राम नाम में श्रीहनुमान संतोषी रहे, लेकिन राम सेवा में असंतोषी रहे क्योकि वे राम की सेवा से सदैव जुड़े रहना चाहते थे।

राज्यपाल मिश्र के आग्रह पर कथावाचक अनुराग कृष्ण पाठक वृंदावन से कथा का वाचन करने जयपुर आए हैं। सिंगापुर, मलेषिया, कीनिया और रूआंडा में भागवत कथा का वाचन करने वाले पंडित जी ने कथा के बीच में हरिनाम कीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बनाया। बीस वर्षों से श्रीमद्भागवत, श्रीराम कथा और श्रीहनुमन्त कथा का वाचन करने वाले पंडित अनुराग कृष्ण पाठक ने विषिष्ट षैली के माध्यम से विभिन्न ग्रन्थों से किये गये षोध को बताया।
श्रीहनुमान चालीसा को केन्द्र में रखकर श्रीहनुमान की चरित्र महिमा को समझाते हुए समाज में व्याप्त दोषों को कैसे दूर किया जाये और मानव जीवन को परोपकार में कैसे लगाया जाये, इसकी कथावाचक व्याख्या करेंगे।

Edited vo pkg
Body:Edited vo pkgConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.