जयपुर. राजधानी में राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर शुक्रवार को राजभवन के वैबैंक्वेट हॉल में श्री हनुमंत चरित्र कथा का शुभारंभ हुआ. तीन दिवसीय इस कथा की शुरूआत राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूजा-अर्चना करके की. राज्यपाल मिश्र ने इस कथा का आयोजन देश और प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए कराया है. कथा का श्रवण प्रदेश की प्रथम महिला सत्यवती मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने किया.
कथा में पहले दिन श्रीहनुमान चालीसा के प्रथम दो दोहे और श्रीहनुमान जी के विभिन्न नामों की व्याख्या कथावाचक अनुराग कृष्ण पाठक ने की. राज्यपाल मिश्र के आग्रह पर कथावाचक अनुराग कृष्ण पाठक वृंदावन से कथा का वाचन करने जयपुर आए हैं. सिंगापुर, मलेशिया, कीनिया और रूआंडा में भागवत कथा का वाचन करने वाले पंडित ने कथा के बीच में हरिनाम कीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बनाया.
पढे़ंः हाइब्रिड फॉर्मूले पर गहलोत बनाम पायलट, मीणा-खाचरियावास के बाद सचिन भी असहमत
बीस वर्षों से श्रीमद्भागवत, श्रीराम कथा और श्रीहनुमंत कथा का वाचन करने वाले पंडित अनुराग कृष्ण पाठक ने विशिष्ट शैली के माध्यम से कथा के दौरान विभिन्न ग्रन्थों से किए गए शोध को बताया. वहीं, तीन दिवसीय इस कथा में कथावाचक अनुराग कृष्ण पाठक श्रीहनुमान चालीसा को केंद्र में रखकर श्रीहनुमान की चरित्र महिमा को समझाते हुए समाज में व्याप्त दोषों को कैसे दूर किया जाए और मानव जीवन को परोपकार में कैसे लगाया जाए, इसकी कथावाचक व्याख्या करेंगे.