जयपुर. राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आगामी दिनों में आईपीएल मैच होने वाले हैं. इससे पहले राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखकर बकाया राशि जमा करवाने की बात कही है. यह राशि करीब 35 करोड़ रुपए है.
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. गोरधन लाल शर्मा ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव को एक पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से समय-समय पर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, चैंपियन ट्रॉफी, आईपीएल मैच एवं अन्य आयोजनों को लेकर लंबे समय से बकाया चल रहे 34.92 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया गया है. पत्र के साथ बकाया राशि के भुगतान के लिए मांग पत्र भी भेजा गया है और बकाया राशि जमा करवाने की बात कही गई है. इसके साथ ही RCA को अलग बिजली कनेक्शन लेने की बात भी इस पत्र में कही गई है.
पढ़ें. Ranji matches in Jodhpur: सीनियर गहलोत के बाद जूनियर गहलोत लाए जोधपुर के लिए क्रिकेट मैच
तीन करोड़ रुपए एमओयू से पहले के भी बाकि : इस पत्र में बकाया राशि का मदवार हिसाब भी दिया गया है. इसके अनुसार राजस्थान क्रिकेट संघ से एमओयू से पहले के 3,44,43,635 रुपए बकाया हैं, जबकि साल 2005 में राजस्थान क्रिकेट संघ से एमओयू के बाद की बकाया राशि 25,85,80,499 रुपए है. इसके साथ ही राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से 21 सितंबर से 4 अक्टूबर 2013 और 16 अक्टूबर को 2013 को करवाए गए भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के दौरान वेस्ट पवेलियन ग्राउंड फ्लोर और प्रथम तल का शुल्क और अन्य बकाया राशि 61,50,100 रुपए है. इसके अलावा बिजली बिल के 2,22,15,236 रुपए भी बकाया चल रहे हैं.
एक आईपीएल मैच का किराया 20 लाख रुपए : एमओयू की शर्त के अनुसार राजस्थान क्रीड़ा परिषद एक आईपीएल मैच के आयोजन पर 20 लाख रुपए राजस्थान क्रिकेट संघ से लेता है. ऐसे में इस साल होने वाले पांच मैच का किराया एक करोड़ रुपए है, जबकि अन्य टूर्नामेंट के आयोजन के लिए आरसीए को 50 लाख रुपए हर साल देने होते हैं. यह राशि भी जमा करवाने की बात इस पत्र में कही गई है.