ETV Bharat / state

जमवारामगढ़ बांध सूखने के बाद खेल प्राधिकरण कार्यालय हुआ बदहाल

जयपुर के जमवारामगढ़ बांध पर कभी पानी की चादर चलती हुई देखने को मिलती थी और बांध में एशियाई खेलों का आयोजन हुआ करता था. लेकिन अब ना तो बांध में पानी है और ना ही एशियाई खेल होने की कोई उम्मीद.

जमवारामगढ़ बांध सूखने के बाद खेल प्राधिकरण कार्यालय हुआ बदहाल
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 6:53 AM IST

जयपुर. जिले के जमवारामगढ़ बांध में कभी एशियाई खेलों का आयोजन हुआ करता था जिसके लिए बांध पर खेल प्राधिकरण कार्यालय भी बनाया गया था. लेकिन बांध सूखने के बाद खेल कार्यालय भी जर्जर हालात में है. साल 1981 में मूसलाधार बारिश होने से जमवारामगढ़ बांध में पानी की लहर दौड़ गई थी जिसके बाद 1982 में एशियाई खेलों का आयोजन हुआ था.

जमवारामगढ़ बांध सूखने के बाद खेल प्राधिकरण कार्यालय हुआ बदहाल

जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती थी. जमवारामगढ़ बांध में उन दिनों करीब 5 फीट ऊपर से पानी की चादर चलती थी. जिसे देखने के लिए दिन भर लोगों का हुजूम लगा रहता था.
लेकिन अब बांध में देखने के लिए न तो पानी बचा है और एशियाई खेलों के लिए बनाया गया खेल प्राधिकरण कार्यालय भी जर्जर हालात में है.

सुविधाओं के आभाव में खेल कार्यालय के हालात इस कदर हो गए हैं कि कभी भी यह बिल्डिंग जमींदोज हो सकती है. दो दिन से जयपुर में हो रही अच्छी बारिश को देखकर लोगों को उम्मीद हो रही है कि शायद फिर से जमवारामगढ़ बांध में पहले की तरह पानी हो और एक बार फिर यहां एशियाई खेलो का आयोजन हो सके.

जयपुर. जिले के जमवारामगढ़ बांध में कभी एशियाई खेलों का आयोजन हुआ करता था जिसके लिए बांध पर खेल प्राधिकरण कार्यालय भी बनाया गया था. लेकिन बांध सूखने के बाद खेल कार्यालय भी जर्जर हालात में है. साल 1981 में मूसलाधार बारिश होने से जमवारामगढ़ बांध में पानी की लहर दौड़ गई थी जिसके बाद 1982 में एशियाई खेलों का आयोजन हुआ था.

जमवारामगढ़ बांध सूखने के बाद खेल प्राधिकरण कार्यालय हुआ बदहाल

जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती थी. जमवारामगढ़ बांध में उन दिनों करीब 5 फीट ऊपर से पानी की चादर चलती थी. जिसे देखने के लिए दिन भर लोगों का हुजूम लगा रहता था.
लेकिन अब बांध में देखने के लिए न तो पानी बचा है और एशियाई खेलों के लिए बनाया गया खेल प्राधिकरण कार्यालय भी जर्जर हालात में है.

सुविधाओं के आभाव में खेल कार्यालय के हालात इस कदर हो गए हैं कि कभी भी यह बिल्डिंग जमींदोज हो सकती है. दो दिन से जयपुर में हो रही अच्छी बारिश को देखकर लोगों को उम्मीद हो रही है कि शायद फिर से जमवारामगढ़ बांध में पहले की तरह पानी हो और एक बार फिर यहां एशियाई खेलो का आयोजन हो सके.

Intro:जयपुर
एंकर- एक समय था जब जयपुर के जमवारामगढ़ बांध में पानी की चादर चलती हुई देखने को मिलती थी। उन दिनों बांध में एशियाईड खेलों का भी आयोजन हुआ था। एशियाईड खेलों के लिए जमवारामगढ़ बांध पर खेल प्राधिकरण कार्यालय भी बनाया गया था। जोकि बांध सूखने के बाद अब बदहाल हो गया है। लेकिन अब ना तो बांध में पानी रहा और ना ही एशियाईड खेल होने की उम्मीद रही है।


Body:मूसलाधार बारिश होने से जमवारामगढ़ बांध में सन 1981 चादर चली थी। उसके बाद जमवारामगढ़ बांध में सन 1982 में एशियाईड खेलों का आयोजन हुआ था। एशियाड खेलों के लिए जमवारामगढ़ बांध पर खेल प्राधिकरण कार्यालय बनाया गया था। एशियाड खेलों में देश विदेश के खिलाडियो ने भाग लिया था। जिसको देखने के लिए दूर दूर से लोगों की भीड़ उमड़ती थी। जमवारामगढ़ बांध में उन दिनों करीब 5 फीट ऊपर से पानी की चादर चलती थी। जिसको देखने के लिए दिन भर लोगों का हुजूम लगा रहता था। लेकिन अब बांध में देखने के लिए पानी भी नहीं बचा और एशियाई खेलों के लिए बनाया गया खेल प्राधिकरण कार्यालय भी बिना सार संभाल के जर्जर हालात में हो गया। बरसों से सार संभाल के अभाव में कार्यालय का भवन बुरी तरह से जर्जर हालात में है। लेकिन अभी तक किसी ने इस भवन की सुध भी नहीं ली। अब खेल प्राधिकरण कार्यालय के हालात इस कदर हो गए हैं कि कभी भी यह बिल्डिंग धराशाई हो सकती है।
स्थानीय निवासी हनुमान परिवार वालों ने बताया कि सन 1981 में अच्छी मूसलाधार बारिश होने से जमवारामगढ़ बांध में चादर चली थी। उन दिनों बांध में 60 फीट का भराव हो गया था, जिसके ऊपर 5 फीट चादर चलती थी। सन 1982 में जमवारामगढ़ बांध में एशियाईड खेलों का आयोजन हुआ था। और बांध में नौकायान हुई थी जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग जमवारामगढ़ बांध पर पहुंचते थे। एशियाईड़ खेलों के लिए जमवारामगढ़ बांध पर भारतीय खेल प्राधिकरण का एक कार्यालय भी बनाया गया था। जहा से नौकायान चलाई जाती थी। उसके बाद ऐसी बारिश भी देखने को नहीं मिली और जमवारामगढ़ बांध का पानी धीरे धीरे कम होता चला गया। सन 1905 के बाद तो जमवारामगढ़ बांध का पानी बिल्कुल ही सूख गया। बांध में सूखने के बाद खेल प्राधिकरण कार्यालय के भी खस्ता हालात हो गए। जो कि जमवारामगढ़ के लोगों के लिए काफी चिंता का विषय बना हुआ है। लोग आस लगाए बैठे हैं कि कब जमवारामगढ़ बांध में पानी आये और पहले की तरह वापस से एशियाईड खेलों का आयोजन हो।




Conclusion:दो दिन से जयपुर में हो रही अच्छी बारिश को देखकर लोगो मे उम्मीद जगने हैं। कि वापस से जमवारामगढ़ बांध पहले की तरह लबालब भरे। और यहां पर फिर से एशियाईड खेलो का आयोजन हो सके।

वॉक थ्रू मौके पर - उमेश सैनी

नोट- खबर की फीड जयपुर से लाइव यू किट नंबर 03 से रामगढ़ खेल के नाम से भेजी गई है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.