जयपुर. अजमेर में इसी महीने 808 वें उर्स मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन कर रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 08421 पुरी-अजमेर स्पेशल रेल सेवा 26 फरवरी को पुरी से 9:00 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 28 फरवरी को 4:00 बजे अजमेर पहुंचेगी.
इसी तरह से गाड़ी संख्या 08422 अजमेर-पुरी उर्स स्पेशल रेल सेवा 2 मार्च को अजमेर से 20:05 पर रवाना होगी और 4 मार्च को 16:15 पर पुरी पहुंचेगी. इस गाड़ी में 1 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 9 द्वितीय शयनयान, 6 साधारण श्रेणी और दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.
यह भी पढ़ें : SMS अस्पताल ने फिर रचा इतिहास, बिना पैर काटे निकाली पेल्विस हड्डी के कैंसर की गांठ
अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर हर साल उर्स मेले का आयोजन किया जाता है और उसमें शिरकत करने के लिए देश-विदेश से लाखों जायरीन अजमेर आते हैं. यह यात्री पहले ही ट्रेन का टिकट बुक करा लेते हैं. यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए यात्रियों के टिकट भी कंफर्म नहीं होते जिससे वेटिंग लिस्ट बढ़ जाती है.
इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन समय समय पर करता रहता है. इससे पहले भी रेलवे ने उर्स में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है.