जयपुर. सांसद हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सिंबल के साथ इस बार 73 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में आरएलपी ने इस बार आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है, ताकि प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस को बराबर की टक्कर दी जा सके. इस बीच पार्टी को बड़ा झटका लगा है. चुनाव से ठीक पहले पार्टी का प्रमुख चेहरा रहीं डॉ. स्पर्धा चौधरी ने आरएलपी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की. साथ ही इसका कारण हनुमान बेनीवाल से पूछने को कहा है. स्पर्धा की इस ट्वीट से सस्पेंस खड़ा हो गया है.
...वजह हनुमान बेनीवाल बताएंगे : पेपर लीक मामले में फंसीं स्पर्धा चौधरी पूर्व में प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष रहीं और उसके बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ आरएलपी का दामन थामा. आरएलपी में वो महिला मोर्चे की अध्यक्ष भी बनीं. 2018 विधानसभा चुनाव में फुलेरा विधानसभा सीट से आरएलपी के टिकट पर चुनावी मैदान में भी उतरीं, लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब उन्होंने चुनाव से ठीक पहले आरएलपी का साथ छोड़ने का ऐलान किया है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्पर्धा चौधरी ने लिखा कि वो रालोपा की प्राथमिक सदस्यता का त्याग करतीं हैं, इसके कारण क्या रहे वो आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल बताएंगे.
-
मैं रालोपा की प्राथमिक सदस्यता सें त्याग करती हूँ
— Dr.Spurdha Choudhary (@SpurdhaOfficial) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कारण क्या रहें वो @hanumanbeniwal जी बताएँगे मैं नहीं 🙏
">मैं रालोपा की प्राथमिक सदस्यता सें त्याग करती हूँ
— Dr.Spurdha Choudhary (@SpurdhaOfficial) November 7, 2023
कारण क्या रहें वो @hanumanbeniwal जी बताएँगे मैं नहीं 🙏मैं रालोपा की प्राथमिक सदस्यता सें त्याग करती हूँ
— Dr.Spurdha Choudhary (@SpurdhaOfficial) November 7, 2023
कारण क्या रहें वो @hanumanbeniwal जी बताएँगे मैं नहीं 🙏
पढ़ें. RLP ने भाजपा में लगाई सेंध, इन दो पूर्व विधायकों ने कर दी बगावत
बीते दिनों बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने स्पर्धा चौधरी को पेपर लीक प्रकरण का सरगना बताते हुए गंभीर आरोप लगाए थे. इस पर स्पर्धा चौधरी ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर मानहानि का दावा करते हुए नोटिस भेजा था. ऐसे में स्पर्धा चौधरी ने मंगलवार को किरोड़ी लाल मीणा की ओर से अब तक नोटिस का जवाब नहीं देने पर भी ट्वीट कर सवाल उठाया.