ETV Bharat / state

मां से शादी के लिए बेटे का मर्डर, पुलिस ने 8 घंटे में किया खुलासा - शादी के लिए बेटे का मर्डर

कोटपूतली के पास नागड़ीवास गांव के जंगल में कुछ दिन पहले एक मासूम का शव मिला था. जिसमें पुलिस को हत्या की आंशका थी. आपको बता दें कि पुलिस ने 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस मामले में खुलासा कर आरोपी को पकड़ लिया है.

कोटपूतली न्यूज, जयपुर न्यूज, jaipur latest news, kotputali news, बच्चे की लाश, dead body of child, शादी के लिए बेटे का मर्डर, Murder of son for marriage
कोटपूतली में मां से शादी के लिए बेटे का किया मर्डर
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 3:24 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). राजधानी में 19 दिसंबर को कोटपूतली के पास नागड़ीवास गांव के जंगल में एक मासूम का शव मिला था. जिसमें पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया है. आपको बात दें कि आरोपी की गिरफ्तारी के साथ 2 नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी, बच्चे को बाइक चलाना सिखाने के बहाने अपने साथ ले गया था. साथ में दो नाबालिग बच्चों को भी लेकर गया. जिसके बाद उसने बताया कि उसकी प्लानिंग थी कि वह नाबालिगों से ही बच्चे का मर्डर करवाएगा.

कोटपूतली में मां से शादी के लिए बेटे का किया मर्डर

आरोपी ने बताया कि उसके कत्ल कर दिए गए बच्चे की मां के साथ अवैध संबंध थे. दोनों ही कोटपूतली के एक निजी कॉलेज में सफाई कर्मी थे. वह बच्चे की मां से शादी करना चाहता था. महिला विधवा थी और उसकी 14 साल की बेटी और 12 साल का बेटा था. जिन्हें वो अपने रास्ते का कांटा मान रहा था. इसीलिए उसने बच्चे की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें : CM गहलोत ने काम नहीं करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए दी ये चेतावनी

मकान में मिला महिला के शव का खुलासा, अवैध संबंधों के शक में हुई थी हत्या

अजमेर में 14 दिसंबर को रामगंज थाना क्षेत्र में एक मकान में मिली महिला की सड़ी गली लाश का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि रामगंज थाना क्षेत्र कंचन नगर दौराई स्थित मकान में मिली मृत महिला की हत्या के आरोपी रामगंज थाना पुलिस ने भवन निर्माण ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया. जहां महिला के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने के शक में ठेकेदार ने महिला की हत्या कर दी थी.

कोटपूतली (जयपुर). राजधानी में 19 दिसंबर को कोटपूतली के पास नागड़ीवास गांव के जंगल में एक मासूम का शव मिला था. जिसमें पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया है. आपको बात दें कि आरोपी की गिरफ्तारी के साथ 2 नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी, बच्चे को बाइक चलाना सिखाने के बहाने अपने साथ ले गया था. साथ में दो नाबालिग बच्चों को भी लेकर गया. जिसके बाद उसने बताया कि उसकी प्लानिंग थी कि वह नाबालिगों से ही बच्चे का मर्डर करवाएगा.

कोटपूतली में मां से शादी के लिए बेटे का किया मर्डर

आरोपी ने बताया कि उसके कत्ल कर दिए गए बच्चे की मां के साथ अवैध संबंध थे. दोनों ही कोटपूतली के एक निजी कॉलेज में सफाई कर्मी थे. वह बच्चे की मां से शादी करना चाहता था. महिला विधवा थी और उसकी 14 साल की बेटी और 12 साल का बेटा था. जिन्हें वो अपने रास्ते का कांटा मान रहा था. इसीलिए उसने बच्चे की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें : CM गहलोत ने काम नहीं करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए दी ये चेतावनी

मकान में मिला महिला के शव का खुलासा, अवैध संबंधों के शक में हुई थी हत्या

अजमेर में 14 दिसंबर को रामगंज थाना क्षेत्र में एक मकान में मिली महिला की सड़ी गली लाश का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि रामगंज थाना क्षेत्र कंचन नगर दौराई स्थित मकान में मिली मृत महिला की हत्या के आरोपी रामगंज थाना पुलिस ने भवन निर्माण ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया. जहां महिला के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने के शक में ठेकेदार ने महिला की हत्या कर दी थी.

Intro:KTP MURDER PKG
माँ से शादी के लिए बेटे का मर्डर,
पुलिस ने 8 घंटे में किया हत्या का खुलासा,
आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग निरुद्ध,
कोटपूतली के बड़ाबास मोहल्ले का है आरोपी,
अवैध संबंधों में रोड़ा समझ कर की हत्या,
नागड़ीवास में मिला था 12 साल के बच्चे का शव


क्या 12 साल के बच्चे से किसी को इतनी नफरत हो सकती है कि उसको पत्थर से कुचल कुचल कर मार डाला जाए। क्या हवस की आग इतनी बड़ी होती है कि मौत के बाद भी उसका दोबारा गला घोंट दिया जाए।
अगर कोटपूतली के इस बच्चे की कहानी जानेंगे तो आपको इन सवालों का जवाब मिल जाएगा। 19 दिसंबर को कोटपूतली के पास नागड़ीवास गांव के जंगल में इस मासूम का शव मिला था। हत्या का कारण इतना संगीन है कि आपको इसके इस हत्यारे से घिन आने लगेगी। गौर से देख लीजिए इस चेहरे को। यही है मासूम का कातिल। इसने सिर्फ बच्चे की हत्या ही नहीं की है। इसने भरोसे का भी कत्ल कर दिया है। इसने बच्चे को बाइक चलाना सिखाने के बहाने अपने साथ लिया। साथ में दो नाबालिग बच्चों को भी कर लिया। इसकी प्लानिंग ये थी कि नाबालिगों से ही मर्डर करा दिया जाए।
Byte भरत लाल मीना, एएसपी


Body:दरअसल, इस हत्यारे के अवैध संबंध कत्ल कर दिए गए बच्चे की मां से बन गए थे। दोनों ही कोटपूतली के एकलव्य डेंटल कॉलेज में सफाईकर्मी थे। हत्यारा बच्चे की मा के प्यार में सिरफिरा बन चुका था और उससे शादी करना चाहता था। महिला विधवा जरूर थी लेकिन उसके 14 साल की बेटी और 12 साल का बेटा था। वो अपने बच्चों से बहुत ज्यादा प्यार करती थी। हत्यारे ने इस मासूम को हवस की अपनी आग में रोड़ा मान लिया। इसीलिए इसने इसकी हत्या कर डाली।
Byte भरत लाल मीना, एएसपी, कोटपूतली

Conclusion:इस हत्यारे से अब बच्चे की मां तो क्या खुद इसके घरवाले ही कोई संबंध नहीं रखना चाहते। ऐसे लोग समाज में रहने लायक ही नहीं होते। इनकी जगह जेल की सलाखें ही हो सकती हैं या फिर नरक के दरवाजे। अब पुलिस का कहना है कि इसको कड़ी से कड़ी सजा दिल कर ही रहेंगे।

मनोज सैनी, ई टीवी भारत, कोटपूतली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.